Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली में बसों की सीटों पर दिखेंगे विज्ञापन! इनकम बढ़ाने के लिए डीटीसी का नया प्लान

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 12:38 PM (IST)

    दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अपनी आय बढ़ाने के लिए बसों में विज्ञापन लगाने की योजना बना रही है। विशेष ट्रेनों की तरह, बसों की सीटों के पीछे विज्ञापन लगाने का प्रस्ताव है। डीटीसी पहले से ही बसों के बाहरी हिस्से पर विज्ञापन लगाने पर विचार कर रही है, और अब आंतरिक विज्ञापन की योजना से आय में वृद्धि की उम्मीद है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही सरकार के समक्ष चर्चा होगी।

    Hero Image

    डीटीसी बस में चढ़ते यात्री। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस की सभी सीटों के पीछे विज्ञापन लगाने पर विचार कर रही है। डीटीसी की आय बढ़ाने के लिए बस के अंदर सीट के पीछे सहित बसों में अन्य स्थानों पर भी विज्ञापन लगाने का प्रस्ताव है। अभी तक बसों के बाहरी भाग पर ही पिछले सालों में विज्ञापन लगाए जाते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी इसे आय बढ़ाने का उचित माध्यम मान रहे हैं। डीटीसी बड़े घाटे से जूझ रही है, डीटीसी आय बढ़ाने के लिए टिकट का दाम बढ़ाने की जगह आय के दूसरे साधन बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। बस डिपो में बहुमंजिला पार्किंग के साथ शापिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना शुरू हो रही है।

    बस डिपो में आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा देने की योजना है। वहीं बसों पर विज्ञापन लगाकर आय बढ़ाने की कोशिश में भी डीटीसी लगी हुई है। अभी तक बसों के बाहरी भागों पर विज्ञापन लगाए जाने की योजना बनी हुई है। जिस पर यातायात पुलिस के साथ डीटीसी और अन्य विशेषज्ञों की बैठकें हो चुकी हैं।

    शताब्दी जैसी स्पेशल ट्रेनों के अंदर लगे रहते हैं विज्ञापन

    यातायात पुलिस बस के बाएं हिस्से में विज्ञापन लगाने के लिए राजी है मगर डीटीसी बस के दाहिने भाग पर भी विज्ञापन लगाने की बात कह रही है। हालांकि दाहिनी भाग पर आम विज्ञापन लगाने पर फैसला नहीं हो सका है। यह बात जरूर कही गई है कि दाहिने भाग पर एक हिस्से में सरकारी विज्ञापन लगाया जा सकता है।

    इसी बीच डीटीसी ने एक और प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके तहत बसों के अंदर भी विज्ञापन लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। दरअसल डीटीसी की मानना है कि जिस तरह शताब्दी जैसी स्पेशल ट्रेनों में हर सीट के पीछे किसी उत्पाद का विज्ञापन लगा होता है इसी तरह बसों की हर सीट के पीछे भी विज्ञापन लगाया जा सकता है।

    बसों के अन्य भाग में भी विज्ञापन लगाया जा सकता है। बसों के अंदर जनता की सीधे नजर पड़ने वाले अन्य भाग में भी विज्ञापन लगाया जा सकता है। इससे बड़े स्तर पर डीटीसी की आय बढ़ने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो डीटीसी में गत दिनों इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। जल्द ही इसे सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर फैसला होना बाकी है मगर माना जा रहा है कि यह प्रस्ताव बेहतर साबित हो सकता है।