Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पहली बार आयोजित होगा सिख खेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 Sep 2018 10:26 PM (IST)

    दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) जप-जाप सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर दिल्ली सिख गेम 201

    दिल्ली में पहली बार आयोजित होगा सिख खेल

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

    दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) जप-जाप सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर दिल्ली सिख गेम 2018 का आयोजन करने का फैसला किया है। सात अक्टूबर को मैराथन के साथ इसकी शुरुआत होगी। मुख्य आयोजन 22 से 25 दिसंबर तक त्यागराज स्टेडियम में होंगे। राजधानी में पहली बार इस तरह का आयोजन होगा। यह जानकारी कमेटी के मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह एवं जप-जाप सेवा ट्रस्ट के हरजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आज बच्चे व युवा शारीरिक खेलों से दूर होकर मानसिक खेलों में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। वे मोबाइल एवं एप के बीच फंस गए हैं। इस कारण बच्चों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। गलत दिनचर्या की वजह से युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर यह आयोजन किया जा रहा है। डीएसजीपीसी के 39 शिक्षण संस्थानों के बच्चे इन खेलों में हिस्सा लेंगे।

    उन्होंने कहा कि कमेटी की कोशिश खेल को बढ़ावा देना है। कमेटी के स्कूलों के बच्चे एशियाई खेल में भी पदक जीत चुके हैं। इंडिया गेट स्कूल का एक खिलाड़ी साइकिलिंग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सिख खेल में हॉकी, फुटबाल, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, शूटिंग आदि के मुकाबले होंगे।

    हरजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली सिख खेल के आयोजन में पंजाबी अकादमी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोशिश है कि दिल्ली के साथ देश के अन्य हिस्सों के सिख खिलाड़ी भी इसमें भाग लें। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को कोच भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अबतक सिख खेल का आयोजन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में होता था।