खस्ताहाल सड़कों पर जलभराव से परेशान हैं भलस्वा वासी
भलस्वा डेरी इलाके की खस्ताहाल सड़कें लोग के लिए परेशानी का सबब बन रही है ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : भलस्वा डेरी इलाके की खस्ताहाल सड़कें लोग के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बरसात के मौसम में इलाके की लगभग सभी सड़कों पर जलभराव हो गया है। ऐसे में सड़कों वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों का चलना दूभर हो रहा है। स्थानीय निवासीयों ने समस्या के समाधान को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया लेकिन समाधान को लेकर कोई कार्रवाई नही की गई।
स्थानीय निवासीयों का कहना है कि हर वर्ष बरसात के मौसम में सड़कों पर जलभराव होता है। इलाके में नालियों की निकासी को लेकर कोई ठोस इंतजाम नही है। नालियां बनाई भी गई है तो वह बड़े नालो से नही जुड़ी। ऐसे में जल निकासी नही हो पाती। इसके साथ सड़के खस्तहाल हैं। इलाके की करीब सभी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इनमें बरसात का पानी अक्सर भर जाता है। आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे है। मौजूदा समय यह समस्या पूरे भलस्वा डेरी इलाके में है, जो अब विकराल रूप लेती जा रही है। इस बार कोरोन महामारी भी फैली है। ऐसे में जलभराव से होने से जलजनित बीमारियों के फैलने का भी बना हुआ है।
--------
बरसात के मौसम में यहां की सड़कों पर अक्सर जलभराव की समस्या हो जाती है। क्षेत्र में जल निकासी का कोई ठोस इंतजाम नही किया गया है। सड़कें भी खस्ताहाल है। यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
-ओम प्रकाश, स्थानीय निवासी
---------
समस्या के समाधान को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया जा चुका है। हर वर्ष लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों को समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
-मंगल सेन, स्थानीय निवासी
-------
इलाके की लगभग सभी सड़के खराब हैं, समस्या के निदान को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पास जाते है तो वह एक दूसरे पर काम न करने का अरोप लगा कर छुटकारा पा लेते है।
इन सब के बीच आम जनता को समस्या जुझना पड़ रहा है। समस्या का उचित समाधान किया जाना चाहिए।
कृष्ण कुमार राठौर, स्थानीय निवासी ----------------
नगर निगम के द्वारा क्षेत्र में कोई लापरवाही नही बरती जा रही है। दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले काम नही किए गए। क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई नही कराई गई। जिससे जलभराव की समस्या बनी हुई है। सरकार को यहां की समस्याओं को लेकर ठोस काम करना होगा।
-विजय भगत, क्षेत्रीय निगम पार्षद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।