Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Turnover: दिल खोलकर हुई दिवाली की शॉपिंग, देश में नहीं दिखा महंगाई का असर; टूटा पिछले साल का रिकार्ड

    By Nemish HemantEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 04:59 PM (IST)

    Delhi Shopping Turnover इस वर्ष के दीपावली त्योहार की खरीदी के सीजन ने पिछले अनेक वर्षों की दीपावली की बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष के दीपावली त्यौहार के सीजन में देश के खुदरा व्यापार में एक अनुमान के अनुसार लगभग 1.75 लाख करोड़ का व्यापार हुआ।

    Hero Image
    दिल खोलकर हुई दिवाली की शॉपिंग, नहीं दिखा महंगाई को असर; टूटा पिछले साल का रिकार्ड

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इस वर्ष दीपावली की शॉपिंग के सीजन ने पिछले अनेक वर्षों की दीपावली की बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष के दीपावली त्योहार के सीजन में देश के खुदरा व्यापार में एक अनुमान के अनुसार लगभग 1.75 लाख करोड़ का व्यापार हुआ, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 40 प्रतिशत से अधिक है। वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 1.25 लाख करोड़ रुपये का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार के त्यौहार में ग्राहकों का जोर भारत में निर्मित उत्पादों की खरीद में ही रहा, जिसके चलते चीनी सामान बाजारों से लगभग नदारद ही रहा जिस वजह से चीन को लगभग 75 हजार करोड़ से ज्यादा का व्यापार का नुकसान भारतीय व्यापारियों ने दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल पर वोकल एवं आत्मनिर्भर भारत की अपील का देश भर में व्यापक असर देखने को मिला है।

    देश के 30 शहरों में किया गया सर्वे

    कैट द्वारा जारी यह आंकड़े कैट की रिसर्च विंग कैट रिसर्च एवं ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा देश के 30 शहरों में किए गए एक सर्वे के आधार पर है। यह सर्वे 26 सितम्बर से 26 अक्टूबर के दौरान लगातार विभिन्न चरणों में किया गया।

    कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दीपावली पर इतने बड़े पैमाने पर देश के व्यापारियों द्वारा किया गया व्यापार और बाजारों में जिस तरह से ग्राहकों की भीड़ उमड़ी, उसने इस मिथक को तोड़ दिया की ई-कामर्स व्यापार जल्दी ही देश के खुदरा व्यापार में अपनी पैठ बना लेगा।

    इस बड़े व्यापार से यह भी स्पष्ट हो गया कि "सस्ता ही ज्यादा बिकेगा' की अवधारणा का अब ग्राहकों की खरीदी व्यवहार में कोई स्थान नहीं है बल्कि अब ग्राहक सामान की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: गोपाल राय बोले- प्रदूषण के लिए यूपी की डीजल बसें जिम्मेदार, निर्माण कार्यों पर लगाई रोक

    इन शहरों में किया गया सर्वे

    कैट ने यह सर्वे दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, कलकत्ता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, बंगलोर, रायपुर, रांची, भुवनेश्वर, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, वाराणसी, तिनसुकिया, जम्मू, जमशेदपुर, तिरुअनंतपुरम, पटना, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना व गुड़गांव में किया।

    महंगाई का कोई असर

    सर्वे में यह भी ध्यान में आया कि इस बार दीपावली खरीद में टियर-2 व टियर-3 शहर, शहरीकृत ग्रामीण क्षेत्र आदि के व्यापारियों ने अपने नजदीक के शहरों से खूब खरीदारी की। वहीं महानगरों और बड़े शहरों के थोक व्यापारियों ने भी बड़ी मात्रा में अंतरराज्यीय बिक्री की। देश भर में खुदरा बाजारों में स्थानीय ग्राहकों ने भी दिल खोलकर खरीदारी की और कमोबेश महंगाई का कोई खास असर ग्राहकों की खरीदी पर नहीं पड़ा, क्योंकि हर वर्ग की जरूरत के हिसाब से सामान की खूब बिक्री हुई।

    सबसे ज्यादा इनकी हुई खरीदारी

    खंडेलवाल ने कहा कि दीपावली की बिक्री में मौटे तौर पर जिन वस्तुओं में ज्यादा व बड़ा व्यापार हुआ, उनमें मुख्य रूप से एफएमसीजी उत्पाद, कंस्यूमर ड्युरेबल्स, किराना, खाद्यान, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल फिटिंग व इलेक्ट्रिक का अन्य सामान,फर्नीचर,कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान, स्टेनलेस स्टील, एल्युमीनियम व पीतल के बर्तन, किचन के उपकरण व किचन की वस्तुएं, टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट व फैशन के कपडे़, कास्मेटिक, व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं, गिफ्ट आइटम्स, घडिया, दीवार घड़ियां, सजावटी पेंटिंग, खिलौने, रेडीमेड, खाद्य वस्तुएं, आफिस व घर की साज सज्जा का सामान, फर्निशिंग फैब्रिक्स, ज्वेलरी, सोने व चांदी का सामान, आटोमोबाइल्स, मिठाई व नमकीन, बेकरी प्रोडक्ट्स, कंफेक्शनरी,पूजा का सामान, बिजली के उपकरण, कागज व स्टेशनरी, बिल्डर हार्डवेयर, लकड़ी व प्लाईवुड आदि शामिल हैं। वहीं, ट्रेवल, कैब सर्विस, रेस्त्रां, गली मोहल्ले में काम करने वाले हलवाई, कुम्हार, शिल्पकार व कारीगर आदि ने भी इस दीपावली में बड़ा व्यापार किया है।

    दीपावली की बिक्री के बाद अब व्यापारी शादियों के सीजन की बिक्री की तैयारियों में जुट गए हैं और उम्मीद है कि इस वर्ष कोरोना के कोई प्रतिबंध नहीं है इसलिए शादियां भी बड़े धूमधाम से होंगी जिससे भी व्यापार में बड़ी वृद्धि होगी। इस बार शादियों का सीजन चार नवंबर से शुरू हो रहा है जिसका पहला चरण 14 दिसंबर तक चलेगा। फिर वापिस एक महीने अंतराल के बाद 14 जनवरी से शादियों के सीजन का दूसरा चरण शुरू होगा।