Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में धूमधाम से मनाई गई दीवाली, आतिशबाजी से बिगड़ी हवा की गुणवत्ता; AQI 400 के पार

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 02:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में दीवाली धूमधाम से मनाई गई, पर पटाखों के कारण हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई। कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार चला गया। सुप्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली एनसीआर में धूमधाम से मनाई गई दीवाली।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में दीवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक त्योहार की खुशियां बांटीं, एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और शुभकामनाएं दीं। नोएडा, फरीदाबाद और पूर्वी दिल्ली सहित कई इलाकों में जमकर आतिशबाजी हुई, जिसने दीपावली की रौनक को और बढ़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आतिशबाजी के कारण दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई, कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल बाद ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन कई इलाकों में इसका उल्लंघन देखा गया। औद्योगिक नगरी और यमुनापार में लोग पारंपरिक पटाखों के साथ उत्सव मनाते दिखे।

    फरीदाबाद में पूर्वी सेवा समिति द्वारा संजय गांधी मेमोरियल नगर के बौद्ध विहार में आयोजित दीप महोत्सव में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अनार और फुलझड़ियों की रोशनी से सजा यह पर्व खुशी और उमंग का प्रतीक बना। फिर भी, पर्यावरण पर आतिशबाजी के प्रभाव ने चिंता बढ़ा दी है।