Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए वर्ष में डीजी यात्रा की होगी शुरुआत : जयंत सिन्हा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Nov 2018 09:44 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिन्हा ने गुरुवार को मानेकशॉ सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमे ...और पढ़ें

    Hero Image
    नए वर्ष में डीजी यात्रा की होगी शुरुआत : जयंत सिन्हा

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिन्हा ने गुरुवार को मानेकशॉ सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आइआइएसएसएम) के 28वें वैश्विक सम्मेलन को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि उड्डयन क्षेत्र को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए तकनीकी विकास की जरूरत है। इस दिशा में सरकार की ओर से कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें डिजी यात्रा और ड्रोन नियमन प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि नए साल में डिजी (डिजिटल) यात्रा की शुरुआत होगी। डिजिटल यातायात और ड्रोन सुरक्षा दो महत्वपूर्ण कदम हैं जिसमें भारत आगे बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयंत सिन्हा ने कहा कि डिजी यात्रा के तहत पहली यात्रा को स्वयं का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए चेहरे के हावभाव से जुड़े बायोमेट्रिक जानकारी यात्री को साझा करनी होगी और अपनी डिजी आइडी (पहचान पत्र) बनानी होगी। यात्रा से चार घंटे पहले इस आइडी के माध्यम से बायोमेट्रिक जांच से गुजर कर हवाई यात्रा कर सकते हैं, जिसके लिए कोई कागज का इस्तेमाल नहीं होगा। भारत दुनिया के पहला देश है जहां डिजी यात्रा से जुड़े मानक तैयार किए गए हैं। अब इसे केवल हवाई यात्रा ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों में पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केवल डिजी आइडी को अनुमति पत्र के साथ जोड़ना होगा। इसमें निजता का विशेष ध्यान रखा गया। डिजी आइडी से सेवाओं के इस्तेमाल से जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाएगा।

    जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत कुछ ऐसे देशों में जिसने वाणिज्य सेवाओं के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का कानूनी प्रक्रिया तैयार की है। इसके लिए मानक तैयार किए हैं। इसके लिए ड्रोन मालिक, चालक और ड्रोन का पंजीकरण कराना होगा। पहले से अनुमति लेनी होगी और उड़ान मार्ग की जानकारी देनी होगी। सरकार ऑटोमेशन के जरिये एक से अधिक ड्रोन के इस्तेमाल, दृष्टि से दूर जाना और भार ले जाने जैसी अनुमति देने जा रही है। इसका सबसे बड़ा लाभ मानव अंगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में होगा, जाम से भी बचा जा सकेगा। डिजी यात्रा

    यह हवाई अड्डे में प्रवेश करने और विमान पर सवार होने तक यात्रियों को यात्रा का सहज अनुभव कराएगी। इस प्रणाली के तहत यात्रियों का एक केंद्रीयकृत प्रणाली के जरिये पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें डिजी यात्रा आइडी दी जाएगी। इसमें यात्रियों का नाम, उनकी ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर और आधार न होने की स्थिति में कोई अन्य पहचान पत्र का विवरण होगा। टिकट बुक कराते समय यात्री इस आइडी का इस्तेमाल कर सकेंगे।