Delhi AQI: दिल्ली की हवा साफ, फिर 100 से नीचे आया एक्यूआई; राजधानी का ये इलाका रहा सबसे क्लीन
दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गई, जिसका एक्यूआई 95 दर्ज किया गया। विवेक विहार जैसे हॉटस्पॉट में भी सुधार देखा गया। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस सुधार का श्रेय सरकार की सख्त कार्रवाई और प्रदूषण के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति को दिया। उन्होंने बताया कि कचरा हटाने, वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने और सड़कों की सफाई जैसे कई कदम उठाए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप वायु गुणवत्ता में यह सुधार हुआ है।

फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सोमवार को एक दिन के लिए मध्यम श्रेणी में रहने के बाद मंगलवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता फिर से संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 95 दर्ज किया गया।
विवेक विहार का एक्यूआई और भी कम 70 रहा। मालूम हो कि यह दिल्ली के 13 हॉटस्पाट में से एक है और मंगलवार को यह सबसे साफ रहा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में इस सुधार का श्रेय लगातार चल रही सख़्त कार्रवाई और प्रदूषण के प्रति सरकार की ‘ज़ीरो टालरेंस’ नीति को दिया है।
उन्होंने कहा, “चाहे कचरा हटाना हो, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकना हो या मानसून से पहले नालों की सफाई करनी हो, हर विभाग, हर कर्मचारी और हर जनप्रतिनिधि मैदान में है। हमारा लक्ष्य साफ़ दिल्ली को बेहतर बनाना है।
पिछले 24 घंटे में किए गए प्रमुख काम
102 पुराने वाहन (10/15 साल से ज़्यादा पुराने) जब्त किए गए -13,864 प्रदूषण चालान जारी -11,015 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया -6,454 किमी सड़कों की सफाई की गई -1,326 किमी सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया (617 किलोलीटर पानी इस्तेमाल)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।