Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में फैली धुंध की मोटी चादर, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 07:46 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर है, जिससे धुंध की मोटी परत छाई है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली का AQI 350 से अधिक दर्ज किया गया है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है। CAQM ने GRAP-3 लागू किया, जिससे गैर-जरूरी निर्माण कार्य रुक गए हैं। कई इलाकों में AQI का स्तर बहुत अधिक है।

    Hero Image

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण सांस लेना हुआ मुश्किल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अपने चरम पर है बुधवार सुबह सड़कों पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है। लोगों को सांस लेने में समस्या आ रही है। दिल्ली का एक्यूआई इस दौरान 350 से अधिक दर्ज किया गया है। यहां हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-3 के प्रावधान को लागू कर दिया है। इसके लागू होते ही गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लग गई है।

    बता दें, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजधानी में सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं स्कूलों को भी ऑनलाइन मोड में चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    बुधवार को इन इलाकों में कितना है AQI?

     

    स्थान (Location) AQI
    आनंद विहार 363
    बवाना 382
    रोहिणी 380
    वजीरपुर 377
    मुंडका 371
    पंजाबी बाग 368
    विवेक विहार 365
    आईटीओ 358
    नरेला 353
    ओखला 332
    लोधी रोड 300