Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी! इस दिन से दर्शकों के लिए फिर खुल जाएगा चिड़ियाघर

    By RITIKA MISHRAEdited By: Anup Tiwari
    Updated: Fri, 07 Nov 2025 05:58 PM (IST)

    दिल्ली के वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है! बर्ड फ्लू के कारण बंद दिल्ली चिड़ियाघर 8 नवंबर से फिर खुलने जा रहा है। चिड़ियाघर प्रशासन ने सुरक्षा के सभी उपाय कर लिए हैं और दर्शकों से सहयोग की अपील की है। चिड़ियाघर के दुबारा खुलने के बाद दर्शक फिर से पक्षियों और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे

    Hero Image

    आठ नवंबर से दर्शकों के लिए खोला जाएगा चिड़ियाघर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) को दो महीने से अधिक समय के बाद फिर से खोला जा रहा है। 30 अगस्त से बंद चिड़ियाघर को आठ नवंबर को दर्शकों के लिए फिर से खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले चिड़ियाघर के निदेशक ने जानकारी दी थी कि 30 अक्टूबर 2025 को बर्ड फ्लू को लेकर लिए गए चौथे पाक्षिक निगरानी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। ये नमूने भोपाल स्थित लैब को भेजे गए थे, जहां पुष्टि हुई कि एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (एच5एन1) का कोई नया मामला नहीं पाया गया है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन को केंद्रीय मंत्रालय से अनुमति का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।

    30 अगस्त से बंद था चिड़ियाघर

    बर्ड फ्लू के कारण दिल्ली चिड़ियाघर 30 अगस्त से बंद था। उस समय पेंटेड स्टार्क और ब्लैक-हेडेड आइबिस सहित कई पक्षियों की मौत हुई थी और 28 से 31 अगस्त के बीच लिए गए नमूनों में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई थी।

    प्रशासन ने तब से लगातार निगरानी रखी और पिछले हफ्तों में कोई नया मामला सामने नहीं आया था। चिड़ियाघर के दुबारा खुलने के बाद दर्शक फिर से पक्षियों और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।