Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Weather Update: बर्फीली हवाओं से दिल्ली-NCR में लौटी ठंड, कल से फिर बढ़ेगा तापमान

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 07:46 AM (IST)

    Delhi weather दिल्ली में बीते दिनों हुई तापमान में वृद्धि के बाद सोमवार को तापमान में एक बार फिर से 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर हुई ...और पढ़ें

    Hero Image
    बर्फीली हवाओं से लौटी दिल्ली-NCR में सर्दी, कल से फिर बढ़ेगा तापमान। फोटो सोर्स-जागरण फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi weather: पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद चलीं तेज हवाओं से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हुई है। रविवार की अपेक्षा सोमवार के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने बीते दिनों अलर्ट जारी करते हुए लोगों के चेताते हुए आग्रह किया था कि रविवार और सोमवार को तेज ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है, जिसमें से दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम इलाके सर्दी बढ़ गई है।

    गुलाबी हुआ दिल्ली का मौसम

    राजधानी दिल्ली में रविवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण पिछले दिन के मुकाबले तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। फिर भी तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। इस वजह से हल्की सर्दी के साथ खुशनुमा बना हुआ है।

    मंगलवार से फिर बढ़ेगा तापमान

    रविवार-सोमवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, लेकिन सोमवार के बाद तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं, जिससे के बाद दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की विदाई हो सकती है।

    खराब हुई हवा की गुणवत्ता

    दिल्ली-एनसीआर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवा के साथ धूल उड़ने के कारण शनिवार को वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। इससे एक बार फिर हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी से खराब श्रेणी में पहुंच गई। सफर इंडिया के अनुसार अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में निचले स्तर पर या ‘मध्यम’ श्रेणी में बरकरार रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Delhi Water Level: दिल्ली में भूजल को लेकर खुशखबरी, 87 प्रतिशत हिस्से में बढ़ा पानी का स्तर