Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून को लेकर आया ताजा अपडेट, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग का रविवार के लिए आंधी और भारी वर्षा का येलो अलर्ट गलत निकला, दिल्ली में उमस भरी गर्मी रही और बारिश नहीं हुई। अब सोमवार के लिए हल्की से मध्य ...और पढ़ें

दिल्ली में अगले दो दिनों में एंट्री करेगा मानसून।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रविवार के लिए मौसम विभाग ने आंधी के साथ ही मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया था। लेकिन तेज धूप और बीच-बीच में बादलों की लुका- छिपी के चलते दिन भर दिल्लीवासी उमसभरी गर्मी झेलते रहे। खबर लिखे जाने तक भी नहीं कहीं आंधी आई और न ही वर्षा। अब मौसम विभाग ने सोमवार के लिए आंधी और वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान में से भारी वर्षा भी हटाकर केवल हल्की से मध्यम वर्षा कर दिया है।
रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं एयर इंडेक्स 47 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 83 से 65 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। कमोबेश ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी बने रहने का अनुमान जताया गया है। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर दोहराया कि अगले दो दिन में इसकी दिल्ली में भी दस्तक हो जाएगी। हालांकि मौसम विभाग पिछले कई दिनों से यही बयान जारी करता रहा है और एक एक दिन आगे खिसकता जा रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर फिर उठे सवाल
मई के बाद अब जून में भी मौसम विभाग के गलत हो रहे पूर्वानुमानों पर सवाल खड़े हो रहे। मई में पांच बार तेज आंधी और वर्षा आई, लेकिन मौसम विभाग इसे लेकर समय से सही भविष्यवाणी नहीं कर पाया। ऐसी ही स्थिति अब जून में बन रही है। चार दिनों से आंधी और वर्षा का यलो अलर्ट जारी हो रहा है, लेकिन वर्षा केवल शनिवार शाम को ही हुई। रविवार को भारी वर्षा का अनुमान भी वापस लेना पड़ गया। मानसून का पूर्वानुमान भी सटीक नहीं बैठ पा रहा। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा इस्तेमाल की जा रही तकनीकों पर भी सवाल उठना लाजिमी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।