Delhi Chunav 2025 Date Live: दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान, EVM हैकिंग पर क्या बोले राजीव कुमार?
Delhi Elections 2025 Date Live दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही राजधानी में आचार संहिता लग गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Dates आज (07 जनवरी) को दिल्ली के विधानसभा की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है।
बता दें कि चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले आम आदमी पार्टी अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। वहीं, बीजेपी ने अभी अपने केवल 29 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। उधर, कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है। अभी कांग्रेस के 22 उम्मीदवार बचे हुए हैं। यहां पढ़ते रहिए दिल्ली चुनाव से जुड़ा हर अपडेट्स-
दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। दिल्ली में 5 फरवरी तो वोटिंग होंगी, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में मतदान के लिए दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। दिल्ली में 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है, जबकि 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र हैं। कहा कि ईवीएम को लेकर लोगों में भ्रम फैला है। कहा कि चुनाव हम सब की विरासत है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप निराधार है। कहा कि गड़बड़ी की शिकायत पर हम जवाब देंगे। राजीव कुमार ने कहा कि शक का कोई इलाज नहीं है।
चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम में वायरस नहीं आ सकता है। कहा कि ईवीएम में अवैध वोट नहीं डाला जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान होने के बाद ईवीएम मशीन सील कर दी जाती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव से 7-8 दिन पहले ईवीएम मशीन तैयार होती है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर शक करने की कोशिश की गई। कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि ईवीएम मशीन हैक नहीं हो सकती है। कहा ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है।
चुनाव आयोग ने कहा कि पारदर्शिता से चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। कहा कि बिना पेश हुए वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटता है। हर दल को वोटर लिस्ट की जानकारी दी जाती है।
प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए। धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए। राजीव कुमार ने कहा कि हर सवाल का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है।
चुनाव आयोग ने दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की है। चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना था। उन्होंने युवाओं से मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा है।
दिल्ली में आज चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग कुछ ही मिनटों में दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली चुनाव के लिए अपने 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब बीजेपी की दूसरी सूची का इंतजार हो रहा है। उधर, कांग्रेस की भी अंतिम लिस्ट का इंतजार है।
अब चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में सिर्फ 45 मिनट बचे हैं। पौने एक घंटे बाद चुनाव की तारीख सबके सामने आ जाएगी। वहीं, आज से ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी।
