Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दीवार फांदकर मिरांडा हाउस कालेज में घुसे कुछ छात्र, लगाए आपत्तिजनक नारे; वीडियो हुआ वायरल

    By Jagran NewsEdited By: JP Yadav
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 08:46 AM (IST)

    Delhi News दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में स्थित मिरांडा हाउस कालेज में वार्षिक समारोह के दौरान बवाल होने की बात सामने आई है। छात्राओं का आरोप है कि कुछ छात्र कालेज में घुसे और आपत्तिजनक नारे भी लगाए।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कालेज मिरांडा हाउस की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कालेज मिरांडा हाउस में कुछ छात्रों के जबरन दीवार फांदकर घुसने का मामला सामने आया है। पूरा मामला अब सामने आया है और यह घटना सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये शेयर की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ लड़के दीवारों पर चढ़कर मिरांडा हाउस कालेज परिसर में प्रवेश करते देखे जा रहे हैं। उधर, वीडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान लिया है और प्राथमिकी दर्ज की है। पूरा मामला 14 अक्टूबर का है, जब मिरांडा हाउस में दिवाली फेस्ट हो रहा था।

    रामजस कालेज के छात्रों ने की नारेबाजी

    जागरण संवादादात राहुल चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आयोजित दिवाली मेला कार्यक्रम में घुसने के लिए छात्र दीवारों पर चढ़ गए। इसको लेकर हंगामा हो गया। इस दौरान रामजस कालेज के छात्रों ने मिरांडा हाउस कालेज के गेट पर आकर जमकर नारेबाजी की।

    दीवार पर चढ़कर कालेज में घुसे छात्र

    बताया जा रहा है कि रामजस कालेज के छात्रों ने नारे लगाए, जिसमें प्रमुख था 'रामजस का नारा है पूरा मिरांडा हमारा है।' आरोप है कि यह नारा लगाने के साथ ही रामजस कालेज के कुछ छात्र गेट और दीवारों पर चढ़कर कालेज परिसर के अंदर भी कूद गए।

    पुलिस ने किया पूरा आयोजन शांतिपूर्वक होने का दावा

    घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उत्तरी जिला पुलिस का कहना है कि तीन-चार छात्रों के दीवार पर चढ़कर कालेज में घुसने की जानकारी मिली है, लेकिन कार्यक्रम पूरा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है।  बावजूद इसके वीडियो के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है। 

    स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर सुरक्षा पर उठाए सवाल

    उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है। उन्होंने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है- 'दिल्ली के सबसे विख्यात कालेज में से एक मिरांडा हाउस में चल रहे दिवाली मेले में लड़के दीवार फांदकर ज़बरदस्ती घुस रहे हैं। लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। हम दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं। कैसे ये गुंडागर्दी हुई? क्या सुरक्षा प्रबंध किए?'

    Delhi University Top Colleges: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाप 5 कालेज, पहचान के मोहताज नहीं है यहां से पढ़े छात्र

    DU Simulated Ranks List 2022 घोषित, 18 अक्टूबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

    comedy show banner