Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के जाफराबाद की गली में धांय-धांय: टहलते हुए आए तीन युवकों ने बाइक पर बैठे शख्स पर बरसाई गोलियां, 4 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 08:28 AM (IST)

    दिल्ली के जाफराबाद सोमवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा की फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोगों बेखौफ होकर फायरिंग कर रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के जाफराबाद में फायरिंग, चार लोग घायल।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार करीब रात नौ बजे जाफराबाद थाने में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता चला की घायलों को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन शख्स टहलते हुए आते हैं और बाइक पर बैठे व्यक्तियों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।

    साथ ही टीम ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने घायलों की जानकारी देते हुए कहा, फायरिंग की इस घटना में समीर खोपड़ की कमर में गोली लगी है। अब्दुल हसन के कूल्हे, अरबाज की पीठ और हमजा के सीने में गोली लगी है।

    वहीं, घायल समीर खोपड़, अरबाज और हमजा की पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है। घायलों को जेपीसी अस्पताल से जीटीबी रेफर कर दिया गया है।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और  सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित की मां शायरा बानो ने कहा- मेरे दोनों बेटों को गोली लगी है। उनका किसी से कोई भी झगड़ा नहीं था।