दिल्ली के जाफराबाद की गली में धांय-धांय: टहलते हुए आए तीन युवकों ने बाइक पर बैठे शख्स पर बरसाई गोलियां, 4 घायल
दिल्ली के जाफराबाद सोमवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा की फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोगों बेखौफ होकर फायरिंग कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार करीब रात नौ बजे जाफराबाद थाने में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता चला की घायलों को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Delhi | 4 people injured in a firing incident by unidentified people in Jaffrabad area. The police are investigating the matter
The victim's mother Shayra Banu said, "My two sons were shot. They had no fight with anyone. I didn't see anyone else." (05.06) pic.twitter.com/xU9GtqvEeR
— ANI (@ANI) June 5, 2023
अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन शख्स टहलते हुए आते हैं और बाइक पर बैठे व्यक्तियों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।
दिल्ली के जाफराबाद की गली में धांय-धांय: टहलते हुए आए तीन युवकों ने बाइक पर बैठे शख्स पर बरसाई गोलियां, 4 घायल pic.twitter.com/rfHxPW4b6m
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) June 6, 2023
साथ ही टीम ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने घायलों की जानकारी देते हुए कहा, फायरिंग की इस घटना में समीर खोपड़ की कमर में गोली लगी है। अब्दुल हसन के कूल्हे, अरबाज की पीठ और हमजा के सीने में गोली लगी है।
वहीं, घायल समीर खोपड़, अरबाज और हमजा की पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है। घायलों को जेपीसी अस्पताल से जीटीबी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित की मां शायरा बानो ने कहा- मेरे दोनों बेटों को गोली लगी है। उनका किसी से कोई भी झगड़ा नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।