कोहरे के कारण देरी से चल रहीं ट्रेनें, 100 से अधिक गाड़ियां दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंच रही दिल्ली
दिल्ली आने वाली 100 से अधिक ट्रेनें सोमवार को दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंचीं। कुछ ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से चल रही हैं। सियालदाह राजधानी, कोलकाता र ...और पढ़ें
-1765808781407.webp)
दिल्ली आने वाली 100 से अधिक ट्रेनें साेमवार को दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली आने वाली 100 से अधिक ट्रेनें साेमवार को दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची हैं और आगे भी यही क्रम बना हुआ है। कुछ ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से चल रही हैं। सियालदाह राजधानी, कोलकाता राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, लखनऊ तेजस सहित 20 से अधिक ट्रेनें देरी से रवाना हुईं।
यह स्थिति घने कोहरे के कारण बनी है। इसलिए जरुरी है कि यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जांच लें और रेलवे की सूचनाओं पर ध्यान दें। क्योंकि कोहरे का असर लगातार जारी है और कई लंबी दूरी व लोकल ट्रेनें प्रभावित हैं जिनमें कई 10 घंटे तक लेट चल रही हैं।
दरअसल दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है और संचालन बाधित हुआ है। लंबी दूरी की ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी, हमसफर, दुरंतो भी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।