थाने से 200 मीटर दूर मंदिर में हत्या, पुजारी की पत्नी पर गंडासे से किया वार; हमले में दिमाग फर्श पर बिखरा
दिल्ली में एक मंदिर के पुजारी की पत्नी पर थाने से 200 मीटर दूर गंडासे से हमला किया गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और फर्श पर खून फैल गया। ...और पढ़ें

कुसुम शर्मा (इनसेट, फाइल फोटो) की मौत के बाद मानसरोवर पार्क स्थित ज्वाला जी मंदिर के बाहर विलाप करता पुजारी का परिवार : जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मानसरोवर पार्क थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बने ज्वाला जी मंदिर के अंदर रविवार को दिनदहाड़े पुजारी की पत्नी की गंडासा से सिर पर वार करके बदमाशों ने हत्या कर दी। दो बदमाश मंदिर के पुजारी को ढूंढते हुए मंदिर पहुंचे थे। पुजारी नहीं मिले तो उनकी पत्नी का पता करके हत्या कर दी। गंडासे से इस तरह से सिर पर वार किया गया मस्तिष्क निकलकर फर्श पर जा गिरा। इस मामले में एक आरोपित आंचल सक्सेना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ब्राह्मणों से लगता था डर : पुलिस
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया है कि पुलिस ने आरोपित बार-बार अपना बयान बदल रहा है। इसने गंडासा चांदनी चौक से खरीदा था। इसको लगता था कि इसे कोई मार देगा। खुद की आत्मरक्षा के लिए इसने गंडासा खरीदा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसको लगता था ब्राह्मण इसके दुश्मन है। ब्राह्मण को मारेगा तो सुरक्षित रहेगा। इसलिए मंदिर जाकर पुजारी की पत्नी की हत्या की है।
बचाव कर रही महिला को भी किया घायल
मंदिर में पूजा करने के लिए आई एक अधेड़ ने महिला ने बचाने की कोशिश की तो बदमाश ने उनके सिर पर भी वार किया। इस बीच एक बदमाश मंदिर के बाहर पहरा दे रहा था। वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। मृतक की पहचान कुसुम शर्मा के रूप में हुई है। घायल अधेड़ बीना का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। फरार होते वक्त बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आशंका है कि मंदिर की जमीन के विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है।
मूलत: मथुरा का रहने वाला है परिवार
बता दें कि महेश चंद शर्मा मूलरूप से मथुरा के पैठा गांव के रहने वाले हैं। वह अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से मानसरोवर पार्क इलाके में रह रहे हैं। 36 वर्षों से मानसरोवर पार्क थाने से दाे सौ मीटर की दूरी पर बने ज्वाला जी मंदिर में पुजारी हैं। परिवार में पत्नी कुसुम शर्मा, बेटा व दो बेटियां हैं। महेश चंद ने बताया कि रविवार को उन्होंने सुबह पांच बजे मंदिर खोला था। 11:10 बजे उनकी पत्नी घर से मंदिर आई थी। उन्हें किसी के घर पर पूजा करने के लिए जाना था, वह 11:15 बजे के मंदिर से चले गए थे। 15 मिनट के बाद उन्हें फोन आया कि मंदिर के अंदर बदमाशों ने उनकी पत्नी की हत्या कर दी। वह मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्हें अधेड़ श्रद्धालु बीना मिली।
एक बदमाश गेट पर चला गया और दूसरा...
उन्होंने पुजारी को बताया कि उनके जाने के बाद दो युवक मंदिर के अंदर उन्हें ढूंढते हुए आए थे। पुजारी को लेकर पूछताछ करने लगे। उन्होंने कहा कि पुजारी नहीं है, इसके बाद वह उनकी पत्नी के बारे में पूछने लगे। उन्होंने बता दिया कि पुजारी की पत्नी कौन सी हैं।
इसके बाद एक युवक मंदिर के गेट पर चला गया जबकि एक अंदर रहा। उसने कुसुम शर्मा को देखते ही उनके सिर पर गंडासे से वार कर दिया। इसके बाद उनके दोनों हाथों पर वार किए। महिला ने अपनी छड़ी से महिला को बदमाश से बचाने की कोशिश की। इससे नाराज होकर बदमाश ने उनके सिर पर भी वार कर दिया।
पड़ोसी से चल रहा जमीनी विवाद
पुजारी ने बताया कि मंदिर के पड़ोस में ही एक परिवार रहता है। मंदिर की जमीन को लेकर उनका वर्षों से विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आशंका जताई है उसी परिवार ने हत्या करवाई है। आरोप लगाया परिवार ने गत दस दिन पहले भी उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
पुलिस पर उठे सवाल
मानसरोवर पार्क थाना की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले एक माह में थाने से चंद कदमों की दूरी पर दो हत्याएं हो गईं। स्थानीय लोगों में पुलिस को लेकर बहुत नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में नजर ही नहीं आती है। अपराधियों में पुलिस कोई खौफ नहीं है। पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए बदमाश दिनदहाड़े वारदात कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले थाने के पास बने बारात घर के बाहर एक शख्स ने बारात में नोट लूट रहे किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब मंदिर में बदमाशों ने गंडासे से वार कर पुजारी की पत्नी की हत्या कर दी।
'पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। जमीन विवाद समेत कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।'
-प्रशांत गौतम, शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त।
यह भी पढ़ें- त्वचा रोगों की नकली क्रीम की लोनी में चला रहे थे फैक्ट्री, कई राज्यों में थी सप्लाई; 2.30 करोड़ का माल जब्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।