ई-रिक्शा पर नई गाइडलाइंस, ओला-उबर से पूलिंग शुरू कराने... प्रदूषण को लेकर बैठक में CM रेखा गुप्ता के फैसले
दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। PUC प्रमाणपत्र के बिना वाहनों पर चालान जारी रखने ...और पढ़ें
-1766417204642.webp)
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने की मीटिंग।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना वैध PUC प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी।
निजी वाहनों की संख्या कम करने के लिए ओला और उबर जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियों से बातचीत करने का फैसला लिया गया। इन कंपनियों से पूल और शेयर बस सेवाएं शुरू करने को कहा जाएगा, ताकि सड़कों पर वाहनों का बोझ कम हो और प्रदूषण घटे।
दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 22, 2025
बैठक में संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध PUC प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर चालान की व्यवस्था सख्ती से जारी रहेगी। इस विषय में किसी भी… pic.twitter.com/YexXPrhkqb
डीटीसी बसों के रूटों में नई व्यवस्था की जाएगी। जिन इलाकों में सार्वजनिक परिवहन की ज्यादा जरूरत है, वहां बस सेवाएं और बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही ई-रिक्शा के संचालन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जाएंगी, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रहे।
बैठक में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक दिल्ली की हवा को साफ करने और प्रदूषण पर लगाम लगाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का हिस्सा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।