Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म पीड़िता की मां से कमजोर FIR के नाम पर वसूली, 2 लाख की रिश्वत मांग करने वाली महिला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 01:10 AM (IST)

    दक्षिण दिल्ली के संगम विहार थाने में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। उस पर दुष्कर्म पी ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। विजिलेंस टीम ने बृहस्पतिवार को संगम विहार थाने में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि महिला एसआइ ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को एफआईआर लिखने के एवज में दो लाख रुपए मांगे थे। पैसे न देने पर केस को कमजोर करने की भी धमकी दी थी। आरोपित महिला एसआइ को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस के स्पेशल एसपी अजय चौधरी ने बताया कि एक महिला ने उनके आफिस में शिकायत दी थी कि संगम विहार थाने की महिला सब इंस्पेक्टर नमिता को उसने अपनी बेटी से बदसलूकी की शिकायत लिखित रूप में दी थी। उस शिकायत को पंजीकृत करने की एवज में महिला पुलिसकर्मी ने दो लाख रुपए की मांग की।

    महिला की शिकायत पर विजिलेंस टीम तैयार की गई और बृहस्पतिवार की शाम को समय निर्धारित करके केमिकल लगे 15 हजार रुपए देकर संगम विहार थाने भेजा गया था। शिकायतकर्ता ने रकम पुलिसकर्मी को दी और बाहर खड़ी टीम को इशारा कर दिया।

    इशारा मिलते ही टीम ने पुलिसकर्मी को दबोच लिया। उसके कब्जे से रकम बरामदगी के बाद एफआइआर दर्ज करके आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली को स्वच्छ बनाने की तैयारी: मार्च 2026 तक 600 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, एमसीडी बजट में कई बड़े फैसले