Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aviation Fuel की चोरी करने वाले वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरकार को रोज लगा रहे थे 1.62 करोड़ का चूना

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:46 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने Aviation Turbine Fuel (ATF) की तस्करी और कालाबाजारी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुंडका स्थित एक गोदाम से 72,000 लीटर ATF जब्त किया गया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह आईजीआई एयरपोर्ट जा रहे टैंकरों से ईंधन चुराता था, जीपीएस और ताले से छेड़छाड़ कर इसे खुले बाजार में बेचता था। यह अवैध धंधा तीन साल से चल रहा था, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा था।

    Hero Image

    एविएशन फ्यूल की चोरी करने वाले छह आरोपितों को पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल (ISC) ने Aviation Turbine Fuel (ATF) की तस्करी और Black marketing करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

    कार्रवाई के तहत मुंडका स्थित एक गोदाम से 72,000 लीटर ATF जब्त किया गया है, इस तस्करी से सरकार को हर महीने 1.62 करोड़ का नुकसान हो रहा था।

    पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गोदाम मालिक, टैंकर ड्राइवर, हेल्पर, ट्रांसपोर्टर और अवैध रूप से ईंधन खरीदने वाला हैं।

    एविएशन फ्यूल से भरे तीन टैंकर बरामद किए गए

    हेड कांस्टेबल सुनील को 22 जून को मिली एक सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर महिपाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी रमेश चंद्र लांबा की निगरानी में टीम ने पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में एक गोदाम पर छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मौके पर तीन टैंकर पाए गए, हर टैंकर में 24,000 लीटर Aviation Turbine Fuel भरा था और पाइप की मदद से बैरल में भरा जाता था।

    इसके साथ ही दो पिकअप ट्रक, छह डिप रॉड, मास्टर की, Aviation Turbine Fuel से भरे ड्रम और 1.05 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

    आईजीआई एयरपोर्ट जा रहे टैंकरों से की जाती थी चोरी

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि बहादुरगढ़ में एचपीसीएल असौदा डिपो से आईजीआई एयरपोर्ट जा रहे एविएशन फ्यूल से भरे टैंकरों को मुंडका लाया जाता था।

    इसमें टैंकरों को ड्राइवर, ट्रांसपोर्टर और गोदाम मालिक की मिलीभगत थी, जो GPS से छेड़छाड़ कर टैंकरों को गोदाम तक लेकर आते थे।

    टैंकरों के लॉक, जो केवल डेस्टिनेशन डिपो की चाबी से ही खुलते हैं, उन्हें मास्टर की से खोला जाता था। डिप रॉड से ईंधन की मात्रा में हेराफेरी की जाती थी।

    तीन वर्ष से चल रहा एविएशन फ्यूल की चोरी का धंधा

    इसके बाद एविएशन टर्बाइन फ्यूल को मिनरल टर्पेन्टाइन ऑयल (MTO) बताकर ओपन मार्केट में बेचा जाता था। यह तस्करी तीन वर्ष से चल रही थी।

    हर दिन लगभग 5,000 लीटर Aviation Turbine Fuel की चोरी की जा रही थी। अनुमान के अनुसार हर महीने करीब 1.5 लाख लीटर फ्यूल की चोरी हो रही थी।

    30 में खरीदकर 50 रुपये प्रति लीटर में बेचते थे एविएशन फ्यूल

    गिरोह का मास्टमाइंड व गोदाम मालिक गया प्रसाद यादव पहले एक टैंकर ड्राइवर था। वह 30 रुपये प्रति लीटर में एविएशन टर्बाइन फ्यूल को खरीदकर 50 रुपये प्रति लीटर में बेच देता था।

    राजकुमार चौधरी इस फ्यूल का खरीदार था। अशपाल सिंह भुल्लर ट्रक मालिक है, जिसके आठ में तीन ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। राम भरोसे यादव, अंजय रॉय और सुभाष यादव ट्रक ड्राइवर हैं, जिन्हें 1500 रुपये प्रति ट्रिप मिलते थे।