Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चाकू से हमला करने वाला किशोर और उसका साथी गिरफ्तार, शादी से लौट रहे दो लोगों पर किया था हमला

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 09:13 AM (IST)

    बीते दिनों शादी से लौट रहे दो लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में किशोर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों ने 11-12 फरवरी की रात दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था।

    Hero Image
    दिल्ली में चाकू से हमला करने वाला किशोर और उसका साथी गिरफ्तार। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 2 व्यक्तियों पर चाकू से वार करने के आरोपी एक किशोर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपितों का तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 वर्षीय किशोर ने अपने साथी के साथ कथित तौर पर 11-12 फरवरी की दरम्यानी रात 32 वर्षीय फराश खाना निवासी मोहम्मद अजहर और उसके चचेरे भाई के रूप में पहचाने गए दो लोगों को पकड़ा था।

    शादी से लौट रहे दो लोगों पर किया था हमला: पुलिस

    अजहर द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, वह अपने चचेरे भाई के साथ दो हफ्ते पहले एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। उसी रात करीब 11:45 बजे वे एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, जिसके बाद वहां दो अज्ञात लोग और पहुंचे जो उन्हें डरा-धमका रहे थे, लेकिन इससे पहले उनका विवाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से भी हुआ था।

    दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता और उसके चचेरे भाई पर चाकू से वार किया,लेकिन वे किसी तरह बच निकलने में सफल रहे। पीड़ितों द्वारा तुरंत पीसीआर कॉल किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और घायलों को इलाज के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया।

    CCTV खंगालने के बाद हाथ आया आरोपी

    पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी पर निशाना साधा और गुरुवार को उसे मुर्दाघर के पास सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया।" पुलिस ने कहा, "पूछताछ के दौरान 17 वर्षीय किशोर ने खुलासा किया कि उसके सहयोगी बादल ने पीड़ितों पर हमला करने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया था।" अभी बादल फरार है, जिसके लिए पुलिस की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत