Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता गिरफ्तार, हथियारों के साथ बुलेटप्रूफ कार भी बरामद

    By JagranEdited By: JP Yadav
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 11:24 AM (IST)

    दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana Gang) के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उनके पास एक पिस्टल और कारतूस भी मिले हैं। इसके अलावा बुलेट प्रूफ कार भी बरामद हुई है।

    Hero Image
    पुलिस गिरफ्त में नीरज बवाना के पिता।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Neeraj Bawana Gang: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में बुलेट प्रूफ गाड़ी समेत दो कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा अवैध रूप से देशी पिस्टल भी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलेटप्रूफ कार भी की जब्त 

    जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को अवैध रूप से देसी पिस्टल समेत कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ कार समेत दो कारें भी बरामद की हैं। 

    दिल्ली समेत कई राज्यों में गैंग चलाता है नीरज बवाना

    बता दें कि नीरज बवाना दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी अपना गैंग चलाता है। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। पिछले कई महीनों से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 

    पिछले दिनों पकड़े गए थे दो शातिर अपराधी

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कनाडा के भगोड़े अपराधी अर्शदीप सिंह के सिंडिकेट द्वारा एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का मामला सुलझा लिया गया है।

    बवाना का रहने वाला है नीरज

    दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला नीरज सालों से बतौर गैंगस्टर सक्रिय है। वह बवाना गांव का रहने वाला है, इसलिए वह अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है।

    गौगस्टर नीरज बवाना के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं। नीरज जेल में रहकर ही अपना गैंग चला रहा है। उसका इशारा मिलते ही गैंग से जुड़े लोग हत्या की वारदात को अंजाम दे देते हैं।

    Delhi News: इंस्टाग्राम पर अनजान युवक से दोस्ती की भूल कर बैठी छात्रा, दोस्त के घर ले जाकर किया दुष्कर्म

    Delhi News: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में मारपीट, गोली लगने से लॉ का छात्र घायल

    comedy show banner
    comedy show banner