Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण हुआ पूरा, अब सेवाएं देंगे 3000 और पुलिसकर्मी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 09:34 PM (IST)

    नौ महीने के गहन प्रशिक्षण के बाद बृहस्पतिवार को 3000 पुलिसकर्मी एक्टिव पुलिसिग में शामिल हो गए। करीब साल भर पहले इनकी दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी। इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रशिक्षण हुआ पूरा, अब सेवाएं देंगे 3000 और पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नौ महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद गुरुवार से तीन हजार और पुलिसकर्मी दिल्ली की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था संभालने में लग गए हैं। करीब साल भर पहले उनकी भर्ती दिल्ली पुलिस में हुई थी। इस बैच की खासियत यह है कि ये पुलिसकर्मी काफी पढ़े-लिखे हैं। उन्हें कानून की पढ़ाई के अलावा कंप्यूटर, साइबर अपराध, यातायात नियम, अपराध अन्वेषण, मानव अधिकारों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली के बाहर से भी विशेषज्ञ बुलाए गए। उन्होंने लैंगिक समानता, योग व तनाव प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया। आतंकियों से निपटने के लिए इन्हें विस्फोटक उपकरणों, हथियारों एवं बिना हथियार लड़ाई का भी प्रशिक्षण दिया गया। एक महीने की कमांडो ट्रेनिंग भी दी गई। दिल्ली पुलिस के ट्रेनिंग कॉलेज में उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद झाड़ौदा कला में दीक्षा परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपराज्यपाल अनिल बैजल व पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक समेत अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि के रूप में उपराज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इनके शामिल होने से दिल्ली पुलिस में अब कर्मियों की संख्या 81 हजार 220 हो गई है। हालांकि अभी भी यह संख्या मानक से ग्यारह हजार कम है। विभिन्न राज्यों के हैं रहने वाले

    62 सब इंस्पेक्टर हरियाणा, 39 दिल्ली, 28 राजस्थान, 23 उत्तर प्रदेश, 6 बिहार, 4 उत्तराखंड, 4 मणिपुर, 2 मध्य प्रदेश, 2 पश्चिम बंगाल, 2 महाराष्ट्र, एक झारखंड, एक गुजरात, एक चंडीगढ़, एक दादर नगर हवेली से हैं। हवलदारों में 15 हरियाणा, 10 दिल्ली, 9 उत्तर प्रदेश, 2 बिहार और एक चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। सिपाहियों में 928 उत्तर प्रदेश, 822 राजस्थान, 633 हरियाणा, 317 दिल्ली, 36 असम, 22 बिहार, 16 उत्तराखंड, 12 मध्य प्रदेश, 5 चंडीगढ़, 5 पंजाब, 2 हिमाचल प्रदेश, एक-एक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल व अरुणाचल प्रदेश के हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आरए संजीव की इस भर्ती प्रक्रिया में अहम भूमिका रही। इन सभी को हर चुनौतियों का भलीभांति सामना करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है। पुलिस सेवा बहुत चुनौतीपूर्ण है: अमूल्य पटनायक

    समारोह में पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि पुलिस सेवा बहुत चुनौतीपूर्ण है। पुलिस को विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। इसलिए नए पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वयं को समर्पित करना होगा। बढ़ते अपराध व आतंकवाद पर काबू पाने के लिए दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करना होगा, ताकि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बेहतर बन सके। दिल्ली पुलिस के कार्य में सब इंस्पेक्टर, हवलदार व सिपाहियों का विशेष योगदान है, क्योंकि वे जनता के सीधे संपर्क में रहते हैं। उन्हीं पर दिल्ली पुलिस की छवि निर्भर करती है। उपराज्यपाल ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। सब इंस्पेक्टर रितु दांगी, हवलदार विनय कुमार, सिपाही शिवानी व राजेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी दी गई। 77 महिला सब इंस्पेक्टर हुई शामिल

    जो तीन हजार पुलिसकर्मी गुरुवार से कार्य में लगे, उनमें 176 सब इंस्पेक्टर, 37 हवलदार व 2803 सिपाही शामिल हैं। इनमें 77 महिला सब इंस्पेक्टर व 973 महिला सिपाही शामिल हैं। ये है सब इंस्पेक्टर की योग्यता

    एसआइ की संख्या-पढ़ाई

    4-एमबीए

    4-एमटेक

    2-एमसीए

    1-एम फार्मा

    3- एमएससी

    3-एमकॉम

    14-एमए

    67-बीटेक

    2-बीसीए

    1-बीपीटी

    38-बीएससी

    10-बीकॉम

    27-बीए

    हवलदार की योग्यता

    संख्या-पढ़ाई

    2-एमबीए

    1-एमएससी

    6-बीटेक

    3-बीसीए

    8-बीएससी

    1- बीकॉम

    14-बीए

    2- 12वीं सिपाही की योग्यता

    संख्या-पढ़ाई

    4-एमबीए

    5-एमएससी

    3-एमटेक

    9-एमकॉम

    116-एमए

    51-बीटेक

    13-बीसीए

    7-बीबीए

    182-बीएससी

    3-बीएड

    70-बीकॉम

    997- बीए

    16-जेबीटी

    1327- 12वीं