Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, रोकने पर लोगों को देने लगा था गाली

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 02:28 PM (IST)

    दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक खुले में पेशाब करने से रोकने पर लोगों गाली देने लगा था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब करने वाला युवक गिरफ्तार, बाद में रिहा किया गया

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के खुले में पेशाब करने के आरोप में एक 39 वर्षीय शराबी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम की घटना के बाद गिरफ्तार किए गए बिहार निवासी जौहर अली खान को बाद में उसी दिन जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम की है यह घटना

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 के एक गेट नंबर-6 पर एक व्यक्ति ने सरेआम पेशाब कर दिया। पुलिस के अनुसार, वह नशे की हालत में लग रहा था। जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक सार्वजनिक स्थान पर चिल्लाकर और अन्य लोगों को गाली देकर हंगामा किया।

    जमानत मुचलके पर किया गया रिहा

    उन्होंने बताया कि उन्हें सऊदी अरब के दम्मम के लिए रवाना होना था। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में जौहर खान की जांच की गई और पाया गया कि उसने शराब का पी रखी थी।

    आईजीआई हवाई अड्डे पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया गया और खान को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ने कहा कि बाद में उसे जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

    यह भी पढें- Delhi: बवाना के OYO होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, फिर खुद जहर खाकर दी जान

    नवंबर में हुई थी इसी तरह की घटना

    बता दें कि इससे पहले, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला सह-यात्री पर नशे की हालत में पेशाब किया था। महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और शनिवार को उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। बाद में एक अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: 16 सप्ताह का गर्भ गिराने के लिए नाबालिग लड़की ने दाखिल की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई