Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR के तापमान में हो रहा है उतार-चढ़ाव, सर्दी से जल्द मिलेगा छुटकारा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 07:56 AM (IST)

    Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। अब मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान में ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-NCR के तापमान में हो रहा है उतार-चढ़ाव, जल्द सर्दी से मिलेगा छुटकारा। फोटो सोर्स-फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम करवट लेने लगा है। तेज धूप निकलने और मौसम में नमी कम होने से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ने लगा है, लेकिन पहाड़ों की ओर से आने वाली ठंडी हवाएं वक्त-वक्त पर लोगों को सर्दी का एहसास करा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसलिए मौसम खुशनुमा बना रहेगा। वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था।

    और बढ़ेगा तापमान

    विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। मंगलवार और बुधवार को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और 10 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।

    खराब हुई दिल्ली का हवा

    बात अगर दिल्ली के AQI की करें तो कुछ दिनों हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद अब एक बार फिर से हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 233 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है। आपको बता दें कि 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: संत रविदास जयंती पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें