Delhi MCD Election Result 2022 Live: 134 सीटों के साथ AAP को मिला बहुमत, BJP 104 और कांग्रेस 9 सीटों पर जीती
Delhi MCD Chunav Result 2022 LIVE News: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पा लिया है। वहीं, अब तक के नतीजों में भाजपा को 104 सीटें और कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है।

Live 2022 Delhi MCD Chunav Result Today: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 134 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, भाजपा 104 सीटें, कांग्रेस 9 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 पर जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आइटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा, "अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है। अब यह देखना पड़ेगा कि करीबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है। अमित मालवीय ने संकेत दिए हैं कि भाजपा अभी भी मेयर पद के लिए लड़ाई में है। अब पार्षद तय करेंगे कि उनका मेयर कौन होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी की हालत अच्छी न होने के बावजूद चंडीगढ़ में भाजपा का मेयर है।
Now over to electing a Mayor for Delhi…
It will all depend on who can hold the numbers in a close contest, which way the nominated councillors vote etc.
Chandigarh has a BJP Mayor, for instance. — Amit Malviya (@amitmalviya) December 7, 2022
सत्ता विरोधी लहर के चक्रव्यूह में फंसी भाजपा नगर निगम का दुर्ग बचाने में असफल रही है। पिछले 15 वर्षों से पार्टी का निगम में शासन था। पार्टी के नेताओं को चौथी बार भी सत्ता मिलने की उम्मीद थी, इसके लिए पूरा जोर लगाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्रियों के साथ अन्य बड़े नेता चुनाव प्रचार में उतरे लेकिन सत्ता विरोधी लहर से पार्टी को नहीं उबार सके। पार्टी का मत प्रतिशत से पिछले चुनाव की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतररी हुई, लेकिन सीटों में भारी नुकसान हुआ। मात्र 104 सीटों से संतोष करना पड़ा। पिछले निगम चुनाव की तुलना में उसे 59 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी जीत है, इसे हासिल करना एक बड़ा काम था। उन्होंने आप पार्षदों और दिल्ली की जनता को बधाई दी है।
MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।
एमसीडी चुनाव में जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है। AAP के सभी मंत्री, MLAs, पार्षद कभी भी अहंकार मत करना। जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है। आपको ऊपर वाला कभी माफ़ नहीं करेगा।
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर BJP काम नहीं करेगी, तो जनता केजरीवाल को चुनेगी। ये फैसला दिल्ली के लोगों ने लिया है, इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई। आप का मेयर बनेगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर Time Bound तरीके से MCD में काम होगा।
किन्नर समुदाय से आप उम्मीदवार बॉबी ने जीत के बाद कहा कि मेरी जीत जनता को समर्पित है। जिन लोगों ने भी मेरी जीत के लिए मेहनत की उन सभी का धन्यवाद। जनता के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। अब मुझे सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम करना है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने पहले दिल्ली से कांग्रेस की सत्ता उखाड़ी, अब BJP की सत्ता उखाड़ी है। बीजेपी ने 7 मुख्यमंत्री एमसीडी चुनाव में उतारे थे लेकिन लोग नफ़रत की राजनीति नहीं चाहते है। लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली और सफाई की राजनीति चाहते हैं। अब दिल्ली के कूड़े के पहाड़ साफ होंगे।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय के विधानसभा क्षेत्र के चार वार्डों में से दो पर भाजपा और एक पर कांग्रेस सिर्फ एक सीट आप को जीत मिली है।
एमसीडी चुनाव में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र के चार वार्डों में से तीन भाजपा जीती, सिर्फ एक सीट आप को मिली।
एमसीडी चुनाव में बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के पवन सहरावत ने जीत का परचम लहराया है।
एमसीडी चुनाव का ताजा अपडेटः-
पार्टी— आगे----जीत------कुल
आप------20----112-----132
भाजपा-----14----91----105
कांग्रेस-----2------6------8
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-----1------0------1
अन्य------3-------1------4
कुल रुझान व नतीजे-250 सीटें
दिल्ली नगर निगम चुनाव में पहाड़गंज से भाजपा उम्मीदवार मनीष चड्ढा ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे तेजी से आ रहे हैं। इस बीच, ताजा अपडेट है कि इशापुर से निर्दलीय प्रत्याशी मीना तरुण यादव जीत दर्ज की है।

एमसीडी चुनाव में घडोली गांव वार्ड-194 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका गौतम ने जीत दर्ज की है।

एमसीडी चुनाव में सरस्वती विहार से भाजपा की शिखा भारद्वाज जीत दर्ज की है। जीत को लेकर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में रानी बाग से भाजपा की उम्मीदवार ज्योति अग्रवाल ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव में रोशनपुरा वार्ड से बीजेपी के प्रत्याशी बांके पहलवान और नजफगढ़ वार्ड से अमित खड़खड़ी ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव में AAP ने अभी तक की मतगणना में 89 सीटों पर जीत हासिल की है और 47 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है और 32 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं और 5 पर आगे चल रही हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 सीट पर जीत जीत दर्ज की और 2 पर आगे हैं।
ईसापुर से आप की पिंकी दीक्षित, रोशनपुरा से बीजेपी के बांके पहलवान और नजफगढ़ वार्ड से बीजेपी के अमित खरखड़ी दो-दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

एमसीडी चुनाव में बिजवासन विधानसभा के महिपालपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी के इंद्रजीत सहरावत ने 271 वोटों से जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव का ताजा अपडेटः-
पार्टी—आगे----जीत------कुल
आप------54----82-----136
भाजपा-----39-----62----101
कांग्रेस-----5------4------9
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन -----1------0------1
अन्य------2-------1------3
कुल रुझान व नतीजे-250 सीटें
एमसीडी चुनाव के नतीजों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि MCD में हम शानदार जीत दर्ज करने वाले हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब दिल्ली की सफाई होगी।
Arvind Kejriwal uprooted 15-yr-long Congress rule in Delhi & now the 15-yr-long (BJP)rule in MCD. It shows people of Delhi don't like politics of hatred, they vote for schools, hospitals, electricity, cleanliness & infrastructure: Punjab CM Bhagwant Mann#DelhiMCDElectionResults pic.twitter.com/WxUV9PUI3G
— ANI (@ANI) December 7, 2022
एमसीडी चुनाव में द्वारका सी वार्ड से आम आदमी पार्टी की सुनीता यादव ने 571 वोटों से जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव में कापसहेड़ा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आरती यादव ने 1484 वोटों से जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव का ताजा अपडेटः-
पार्टी—आगे----जीत------कुल
आप------54----82-----136
भाजपा-----39-----62----101
कांग्रेस-----5------4------9
अन्य------2-------1------3
कुल रुझान व नतीजे-250 सीटें

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आ रहे नतीजों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आप के पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आ रहे नतीजों के बीच आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को मुंह छिपा कर बैठ जाना चाहिए।
नंगली सकरावती सीट पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी प्रत्याशी करीब 200 वोट से आगे चल रहे हैं। अभी चार राउंड की मतगणना हुई है। कुल 10 राउंड की काउंटिंग होनी है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच, ताजा अपडेट यह है कि बदरपुर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मंजू देवी ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव की मतगणना के बीच ताजा अपडेट आया है। चावला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शशी यादव ने जीत दर्ज की है।

नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ढिचाऊ वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान ने 10493 वोटों से जीत दर्ज की है।
नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच, ताजा अपडेट यह है कि द्वारका बी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी ने 6887 वोटों से जीत दर्ज की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर और आम आदमी पार्टी मुख्यालय में लगातार हलचल बढ़ रही है, मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद हैं। उधर आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पर पहुंच रहे हैं। पार्टी मुख्यालय सजाया गया है। आप मुख्यालय में भी ढोल मंगा लिए गए हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। इस बीच, ताजा अपडेट आया है। सीआर पार्क से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आशु ठाकुर ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच, ताजा अपडेट आया है। 184 वार्ड जैतपुर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हेमा ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव रिजल्ट का ताजा अपडेटः-
पार्टी—आगे----जीत------कुल
आप------94----39-----133
भाजपा-----70-----35----105
कांग्रेस-----6------4------10
अन्य------1-------1------2
कुल रुझान व नतीजे-250 सीटें
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर अब तक की मतगणना में शालीमार बाग वार्ड 56 से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता 1700 वोटों से आगे चल रही हैं।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्ड सरस्वती विहार, पश्चिम विहार व रानी बाग में भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है।
एमसीडी चुनाव को लेकर नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक हस्तसाल वार्ड से आप प्रत्याशी राखी यादव ने करीब 3000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव को लेकर नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ताजा अपडेट यह है कि 161 वार्ड देवली से बीजेपी की प्रत्याशी अनिता ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में 187- सरिता विहार से भाजपा प्रत्याशी नीतू ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। इस बीच, 186 वार्ड मदनपुर खादर वेस्ट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्म सिंह ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच ताजा अपडेट यह है कि 185 वार्ड मदनपुर खादर ईस्ट से आप प्रत्याशी प्रवीन कुमार ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच ताजा अपडेट आया है। मंगलपुरी सीट से भी आम आदमी पार्टी के प्रयाशी ने जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव को लेकर अब तक की मतगणना में शालीमार बाग वार्ड 57 में बीजेपी 2097 वोटों से आगे चल रही है।
एमसीडी चुनाव को लेकर चल रही वोटों की गिनती के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है। मदनपुर खादर ईस्ट से आप प्रत्याशी सोनू चौहान ने 311 वोटों से जीत दर्ज की है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही मतगणना के बीच ताजा अपडेट आया है। कोटला मुबारकपुर से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम लता ने करीब 4550 वोटों से जीत दर्ज की है।
सागरपुर वार्ड में भाजपा और आप प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। भाजपा प्रत्याशी पूनम जिंदल आगे चल रही हैं। उन्हें अब तक की गणना में 4381 मत मिले हैं, वहीं आप प्रत्याशी सिम्मी यादव को 4187 मत मिले हैं।
नगर निगम चुनाव को लेकर हो रही मतगणना के बीच ताजा अपडेट आया है। नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ईसापुर और रोशनपुरा वार्ड में बड़ा उलटफेर दिख रहा है। मीना देवी पहले स्थान पर, पिंकी तक्षक दूसरे स्थान पर और सुमन डागर पूर्व पार्षद तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, रोशनपुरा वार्ड से भाजपा के बांके पहलवान और आम आदमी पार्टी के संजय पाराशर के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
एमसीडी चुनाव को लेकर हो रही मतगणना के बीच ताजा अपडेट आया है। लाजपत नगर से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर अर्जुन पाल ने 2828 वोटों से जीत दर्ज की है।
एमसीडी चुनाव को लेकर ताजा अपडेटः-
पार्टी—आगे----जीत
भाजपा-----103-----5
आप------120----3
कांग्रेस-----12------0
बसपा-------1-----0
एनसीपी------1----0
अन्य------4-------0
कुल रुझान व नतीजे-249 सीटें
एमसीडी चुनाव को लेकर अब तक के ताजा रुझान में भारतीय जनता पार्टी की राजनगर से उम्मीदवार अरुणा रावत को आम आदमी पार्टी की पूनम भारद्वाज ने 498 मत से पछाड़ दिया है।
MCD Election Results 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर अब तक के ताजा रुझान में नजफगढ़ विधानसभा ईसापुर वार्ड में स्वतंत्र उम्मीदवार मीना देवी पूर्व निगम पार्षद भाजपा के उम्मीदवार सुमन डागर से आगे चल रही हैं।
एमसीडी अपडेटः-
भाजपा-112
आप-114
कांग्रेस-10
अन्य-4
कुल रुझान-242 सीटें
MCD Election Results 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर अब तक के ताजा रुझान में मटियाला वार्ड में पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अनुराधा शर्मा आगे चल रही हैं।
नजफगढ़ विधानसभा के नजफगढ़ वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित खरकड़ी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवआर राजवीर डबास से 227 मतों से आगे चल रहे हैं।
Delhi Municipal Election Results Live एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में सागरपुर वार्ड से भी बीजेपी प्रत्याशी पूनम जिंदल आगे चल रही हैं।
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022 एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में बैलट राउंड में डाबड़ी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी विनय चौहान आगे चल रहे हैं। वहीं आप प्रत्याशी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022 एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में विकासपुरी वार्ड में तीसरे चरण की मतगणना के बाद आप प्रत्याशी साहिब आसिवाल 2600 मतों से आगे चल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचीं पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए, नगर निगम में AAP ही आएगी। भाजपा और आप के अभी तक के रुझान पर उन्होंने यह बात कही। बता दें कि आप और भाजपा बराबर पर चल रही है। आप मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है।
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022 एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में छावला वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर शौकीन आगे चल रहे हैं।
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022 एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में नंगली सकरावती वार्ड से भाजपा आगे चल रही है।
एमसीडी अपडेटः-
भाजपा-109
आप-105
कांग्रेस-8
एनसीपी-1
अन्य-5
कुल रुझान-228 सीटें
एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में द्वारका ए वार्ड से पहले राउंड में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी सिंह आगे चल रही हैं।
एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में द्वारका बी वार्ड में पहले राउंड में भाजपा आगे चल रही है।
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022 एमसीडी को लेकर अब तक के ताजा रुझान में कुंवर सिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी शशिप्रभा आगे चल रही हैं।
एमसीडी को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। अब तक के ताजा रुझान में बापरौला वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सतपाल सोलंकी आगे चल रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। ताजा रुझान में विकासपुरी वार्ड के आप प्रत्याशी साहिब आसिवाल ने भाजपा प्रत्याशी सुनील जिंदल को पीछे छोड़ा।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर 42 मतगणना केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके से मतगणना हो रही है। अभी तक किसी भी प्रकार की पुलिस कॉल नहीं आई है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के बेहद खास और कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों और उसके आसपास की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही। मतदान केंद्र के बाहर के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। रुझान में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में दो वार्डों पर भाजपा आगे चल रही है।
एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने कहा कि हमने कचरे के निस्तारण के लिए काम किया और यह कोरोना के दौरान भी जारी रहा। भाजपा ने काम किया है। इसलिए हमें विश्वास है कि अगला मेयर बीजेपी का ही होगा। पिछली बार भी सर्वे में बीजेपी को 50 सीटें मिली थीं, लेकिन हम दो-तिहाई बहुमत से जीते थे।
We worked for the disposal of garbage & it continued even during Corona. BJP has worked. Thats why were confident that the next Mayor will be from BJP. Last time too, surveys gave only 50 seats to BJP but we won 2/3rd majority: Harish Khurana, Delhi BJP leader #DelhiMCDPolls pic.twitter.com/9Gzz08XzjY
— ANI (@ANI) December 7, 2022
एमसीडी चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। इसे लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर हमारा पक्ष लेते हैं तो हम 230 सीटों के पार भी जा सकते हैं। मेयर हमारी पार्टी का होगा। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।
#DelhiMCDPolls | We are going to get more than 180 seats. If voters favour us, we can also cross 230 seats. Mayor will be from our party. I think exit polls are pointing towards the victory of Aam Aadmi Party: AAP MLA Saurabh Bharadwaj pic.twitter.com/r8OX23BdzS
— ANI (@ANI) December 7, 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। जैतपुर सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान में बदरपुर सीट से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मोलरबंद सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के शुरुआती रुझानों में चांदनी चौक, मयूर विहार-1, राजौरी गार्डन, न्यूज अशोक नगर और सरिता विहार सीट पर भाजपा आगे चल रही है।
Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बढ़त बना ली है। अब तक के रुझानों में भाजपा 128, आप 102 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा 120 और आप 102 सीटों पर आगे चल रही है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में नवादा वार्ड से बीजेपी आगे चल रही है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी 100, भाजपा 80 सीटों पर आगे चल रही है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। मोहन गार्डन वार्ड से AAP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
Delhi MCD Chunav Result 2022 LIVE: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे। वहीं उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक को लेकर भाजपा जीत के लिए आश्वस्त है। परिणाम जो भी आएंगे, भाजपा उसे स्वीकार करेगी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है। पहले रुझान में AAP को 17 और भाजपा को 9 सीटों पर आगे चल रही है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में तीन सीट पर भाजपा तो दो सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिता ने दावा किया है कि दिल्ली में इस बार डबल इंजन सरकार बनेगी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सबसे पहले 6764 पोस्टल बैलट की काउंटिंग की जाएगी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित दिख रही है। पार्टी को एग्जिट पोल्स में बढ़त मिलने की बात सामने आई है। इसे देखते हुए पार्टी के दफ्तरों को सजाया गया है। कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं।
एग्जिट पोल में जीत देखकर आम आदमी पार्टी खुश है और पार्टी ने नया नारा जारी किया है। AAP का नया नारा है अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल। पार्टी के दफ्तर में ये नारे लिखे बैनर लगाए गए हैं।

मोहन गार्डन से बीजेपी प्रत्याशी श्याम मिश्रा मतगणना केंद्र पर पहुंच चुके हैं। यहां उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चार वार्ड की मतगणना होगी।

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, द्वारका में मतगणना केंद्रों के सामने का रास्ता बंद कर दिया गया है। वहां के निवासी मतगणना केंद्र से सटे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे। वहीं, मतगणना केंद्र के अंदर पोलिंग एजेंटों ने जाना शुरू कर दिया है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को बढ़त दिखाई गई थी। अधिकतर एग्जिट पोल्स में आप की बड़ी जीत का दावा किया गया था। आज चुनाव के नतीजे आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि एमसीडी में किसका राज होगा। अभी बीजेपी सत्ता में काबिज है। कांग्रेस भी अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश में लगी हुई है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली नगर निगम और गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता ने फिर से आप पर भरोसा किया है।
हमें उम्मीद है कि एमसीडी में काफी अच्छे नतीजे आएंगे। गुजरात चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कहा जा रहा था कि गुजरात भाजपा का गढ़ है। पहली बार में ही किसी पार्टी को 15 से 20 फीसद वोट शेयर मिल जाए तो यह बड़ी बात है।

MCD Election Result 2022 Live: दिल्ली एमसीडी चुनाव में मतदान 4 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 50 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई थी। आज के नतीजों पर दिल्ली से लेकर पूरे देश की निगाहें होगी।

चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है। इसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया है। मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के दस हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद यह पहला चुनाव है। 22 मई से यहां पार्षद व महापौर नहीं थे। वरिष्ठ नौकरशाह अश्वनी कुमार विशेष अधिकारी के तौर पर महापौर और स्थायी समिति समेत सदन की शक्तियों का उपयोग करते थे।