Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD Mayor Election: 30 जनवरी को हो सकता है मेयर चुनाव, निगम ने उपराज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

    By Nihal SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 12:08 PM (IST)

    MCD Mayor Election निगम ने मेयर चुनाव को लेकर उपराज्यपाल को रिपोर्ट भेज दी है। माना जा रहा है कि अब 30 जनवरी को मेयर चुनाव हो सकता है। निगम ने उपराज्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mcd Mayor Election 30 जनवरी को हो सकता है मेयर चुनाव, निगम ने उपराज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। MCD Mayor Election: नव निर्वाचित पार्षदों की शपथ कराने और महापौर और उप महापौर का चुनाव कराने की नई तारीख कब होगी, इस पर उपराज्यपाल (एलजी) निर्णय लेंगे। हालांकि निगम ने इसके लिए 30 जनवरी की तारीख का प्रस्ताव राजनिवास को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह जनवरी को हुई कार्यवाही का विवरण निगमायुक्त की ओर से दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि पूर्व में निर्धारित तारीख के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने शपथ तो ले ली, लेकिन हंगामे के चलते अन्य पार्षदों की शपथ नहीं हो पाई। ऐसे में एलजी से निगम ने अगली बैठक की तारीख निर्धारित करने का आग्रह किया है।

    एलजी करेंगे अगली तारीख तय

    दिल्ली नगर निगम से जुड़े सूत्रों के अनुसार जो फाइल भेजी गई है उसमें सदन की कार्यवाही का पूरा विवरण दे दिया गया है। अब एलजी ही अगली तारीख तय करेंगे। चूंकि पूर्व में नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा की शपथ हो चुकी है। ऐसे में यह निर्णय एलजी को लेना है कि वे सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त फिर से करें या फिर किसी और सदस्य को पीठासीन अधिकारी बनाएं।

    दिल्ली नगर निगम के एक्ट के अनुसार पार्षदों के निर्वाचन के बाद जो पहली बैठक होती है उसमें एलजी की ओर से नियुक्त एक अधिकारी पीठासीन अधिकारी को शपथ दिलाते हैं। इसके बाद सभी सदस्यों को पीठासीन अधिकारी शपथ दिलाते हैं।

    इसके बाद महापौर-उप महापौर और स्थायी समिति के लिए छह सदस्यों का निर्वाचन होता है। छह जनवरी को एलजी की ओर से नियुक्त पीठासीन अधिकारी की शपथ तो हो गई थी, लेकिन जैसे ही सत्या शर्मा ने मनोनीत सदस्यों की शपथ करानी शुरू की तो हंगामा हो गया था।