Delhi Mayor Election: दिल्ली में 24 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी; फिर टकराव की उम्मीद
दिल्ली नगर निगम की बैठक 24 जनवरी को होगी। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुष्टि कर दी। साथ एलजी ने दिल्ली में मेयर डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव की भी मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 जनवरी होगी। इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजरी दे दी है। इससे पहले 6 जनवरी को हुई नगर निगम की बैठक में हंगामे के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो सका।
24 जनवरी को होगी नगर निगम की बैठक
इसके बाद निगम ने 30 जनवरी को प्रस्ताव दिया था, हालांकि डिप्टी सीएम ने 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।
दिल्ली LG और CM के बीच खींचतान
उपराज्यपाल और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। खींचतान के बीच सोमवार को उपराज्य दिल्ली में नगर निगम (MCD) की बैठक को बुलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने 24 जनवरी को मंजरी दे दी है।
Delhi Lt Governor VK Saxena approves the convening of the meeting of the Municipal Corporation of Delhi (MCD) on 24th January for the oath of affirmation, the election of Mayor, Deputy Mayor and six members to the Standing Committee.
— ANI (@ANI) January 16, 2023
24 जनवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव
बता दें कि अब दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव 24 जनवरी को होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम की बैठक 6 जनवरी को हुई दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामे भरी रही है। इसी वजह से 6 जनवरी को मेयर, डिप्टी मेयर के सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में LG के खिलाफ सड़क पर उतरे CM केजरीवाल, कहा- शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे एलजी
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 12 जनवरी को दिल्ली में मेयर चुनाव कराने के लिए 4 तारीखों- 18, 20, 21 और 24 जनवरी का एलजी के पास प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल से कहा कि पिछले 8 महीनों से MCD बिना मेयर के काम रही है, ऐसे में और देरी करना सही नहीं है।
इसके बाद एलजी ने 24 जनवरी को मेयर का चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है। इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी का 15 सालों से जारी सत्ता के सफर पर विराम लग गया। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के चुनाव में 134 सीटें जीतकर बीजेपी को हरा दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी 250 वार्डों में से 104 वार्डों में जीतने में सफल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।