Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में 2 पत्नियों का खर्च उठाने के लिए ऑनलाइन ठगी करता था युवक, तीन साल में की लाखों की धोखाधड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 10:36 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों के ऑनलाइन ठग ने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवक अपनी 2 पत्नियों का खर्चा उठाने के लिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था।

    Hero Image
    Delhi में 2 पत्नियों का खर्च उठाने के लिए ऑनलाइन ठगी करता था युवक. photo source @jagran photo.

    नई दिल्ली,जागरण संवाददाता। मध्य जिले की साइबर थाना पुलिस ने 500 लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपनी पुरानी कंपनी का डाटा चुराकर लोगों से ठगी की थी। आरोपित गाजियाबाद के लाल कुआं का रहने वाला दिलीप कुमार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी के अनुसार, आरोपित के पास से तीन मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड, सात बैंक पासबुक, तीन डेबिट कार्ड, दो चेक बुक और शिकायतकर्ता कंपनी से चोरी किया गया 15 हजार लोगों का डाटा बरामद हुआ है। आरोपित तीन वर्ष में 500 लोगों से 12 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। ठगी के लिए उसने 30 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी टोलेक्सो ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि रंजन राय ने आनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि उनकी कंपनी अपने व्यापार वेब-पोर्टल के माध्यम से भारत में औद्योगिक वस्तुओं के विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के लिए आनलाइन वेब आधारित मंच प्रदान करती है। दिलीप कुमार शर्मा उनके मंच का उपयोग कर रहा है और वह उनके पुराने ग्राहकों को धोखा देकर ठग रहा है। पुलिस ने आरोपित के बैंक विवरण और सीडीआर हासिल कर जांच की, जिसके बाद आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

    नहीं उठाया जा रहा था दो पत्नी का खर्च

    आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि उसने शिकायतकर्ता कंपनी में 2015-2017 के दौरान काम किया था। बाद में नौकरी छोड़ दी। उसने 2019 में शादी कर ली। वर्ष 2020 में वह दूसरी लड़की के संपर्क में आया और उसके साथ शादी भी कर ली, लेकिन दोनों पत्नी का खर्चा उठाना उसके लिए भारी पड़ रहा था। ऐसे में उसने अपनी पिछली कंपनी के ग्राहकों का डाटा चुरा लिया। वह कंपनी के ग्राहकों को फोन करता था। उन्हें आनलाइन शापिंग पर आकर्षक आफर का लालच देता। इसके बाद वह माल के भुगतान के लिए बारकोड भेजता। जब ग्राहक पैसे भेज देता तो वह फोन ब्लाक कर देता था।

    यह भी पढ़ें: Delhi Jal Board: दिल्ली में आनलाइन की जाएगी पानी की गुणवत्ता की निगरानी, जलाशयों में लगाए जाएंगे सेंसर