स्कूलों में शिक्षकों की न हो कमी : सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्कूलों व सभी उपशिक्षा निदेशकों को आदेश जारी कर कहा कि एक जुलाई को स्कूल खुलने पर शिक्षकों की संख्या पर्याप्त होनी ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को सभी स्कूलों व सभी उप शिक्षा निदेशकों को आदेश जारी कर कहा है कि एक जुलाई को स्कूल खुलने पर शिक्षकों की कमी नहीं होनी चाहिए। स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक होने चाहिए। उप शिक्षा निदेशक स्कूलों को निर्देश दें कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वे स्कूल एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के फंड से शिक्षकों की अस्थायी नियुक्तियां करें।
सिसोदिया ने कहा कि सभी स्कूल मेगा पीटीएम कराने की तैयारी करें। मेगा पीटीएम से छात्रों व अभिभावकों को दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति को लेकर जानकारी मिलती रही है। इस वर्ष कुछ अच्छे निर्णय लिए जा रहे हैं, जिसमें कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम भी कक्षा नौ से 12 तक लागू होना है। यह महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों व अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए जुलाई के पहले शनिवार को ही मेगा पीटीएम कराने की योजना बनाई जानी चाहिए। इसमें यह सुनिश्चित होना चाहिए कि शिक्षकों व अभिभावकों के बीच विस्तार से बातचीत हो।
सिसोदिया ने हैपीनेस करिकुलम को भी नए शैक्षणिक सत्र में बेहतर ढंग से लागू करने को कहा है। शिक्षकों को इसकी जानकारी देने के लिए 10 से 13 जुलाई के बीच त्यागराज स्टेडियम में आधे दिन का सत्र आयोजित किया जाना चाहिए। हैपीनेस कोऑर्डिनेटर व सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को इसमें भाग लेना होगा। सिसोदिया ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया कि 12वीं में 90 फीसद अंक लाने वाले 1089 छात्रों को कालेजों में दाखिला लेने में मदद करें। शिक्षकों को उनकी सहायता करनी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।