Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थी बढ़े, अक्टूबर में इतने उपभोक्ताओं को पहुंचा लाभ; देखें महीनेवार आंकड़े

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 08:33 AM (IST)

    दिल्ली सरकार की Free Electricity Scheme के लाभार्थियों की संख्या में अक्टूबर महीने में वृद्धि दर्ज की गई। सरकार के अनुसार, इस योजना से लाखों परिवारों को आर्थिक मदद मिल रही है। जारी महीनेवार आंकड़ों में इस बात की पुष्टी होती दिख रही है।

    Hero Image

    दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों में इजाफा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में नि:शुल्क Electricity Bill प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार ने वर्ष 2015 में निश्शुल्क बिजली की योजना लागू की थी। इस बार विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा बना था। आप नेता अपने चुनावी भाषणों में दावा करते थे कि भाजपा की सरकार आने पर निश्शुल्क बिजली योजना बंद कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने आप नेताओं पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू रखने की घोषणा की थी। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद इस योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है। इससे आप नेताओं का झूठ उजागर हो गया है।

    इस योजना के अंतर्गत 200 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। 201 से 400 यूनिट तक मासिक खपत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक माह शून्य बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के साथ ही सब्सिडी प्राप्त करने वालों की संख्या बढ़ी है।

    दिल्ली में लगभग 60 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। अक्टूबर में इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 49,64,036 है। इनमें शून्य बिजली बिल पाने वालों की संख्या 26,59,447 है। 23,04,590 उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिली है।

    वहीं, पिछले वर्ष अक्टूबर में लाभार्थियों की कुल संख्या 47,79,071 थी, जिसमें निश्शुल्क बिजली बिल वाले 24,64,762 और 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त करने वाले 23,14,308 उपभोक्ता शामिल हैं। भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में ऊर्जा विभाग को 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिसमें सब्सिडी के लिए 3,600 करोड़ रुपये हैं।

    फरवरी से अक्टूबर तक सब्सिडी प्राप्त करने वाले उपभोक्ताः-
    वर्ष 2024 - 2025

     

    माह सब्सिडी प्राप्त उपभोक्ता (संख्या)
    वर्ष 2024 वर्ष 2025
    फरवरी 49,83,620 56,80,548
    मार्च 52,81,809 54,43,742
    अप्रैल 52,95,627 55,72,476
    मई 45,41,151 47,27,198
    जून 34,27,615 40,95,699
    जुलाई 36,44,598 40,17,074
    अगस्त 38,33,568 43,00,029
    सितंबर 44,76,175 46,13,375
    अक्टूबर 47,79,071 49,64,036
    कुल 4,02,43,234 4,54,34,137

     


    फरवरी से अक्टूबर तक शून्य बिजली बिल वाले उपभोक्ताः-
    वर्ष 2024 - 2025


    माह शून्य बिजली बिल वाले उपभोक्ता (संख्या)
    वर्ष 2024 वर्ष 2025
    फरवरी 35,85,328 43,86,631
    मार्च 42,38,244 43,73,629
    अप्रैल 36,25,929 36,95,975
    मई 24,32,373 24,83,959
    जून 16,51,361 19,73,426
    जुलाई 16,49,846 18,26,223
    अगस्त 16,81,701 19,31,356
    सितंबर 21,41,495 21,95,989
    अक्टूबर 24,64,762 26,59,447
    कुल 2,34,71,039 2,55,26,635