Delhi Fire: बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां; धुएं का गुबार देख मची अफरातफरी
दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
-1750990483113.webp)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में रिठाला में फैक्ट्री की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी, शुक्रवार तड़के चार बजे बवाना में बेसमेंट समेत दो मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पांच घंटे में 25 दमकल गाड़ियों की सहायता से आग को नियंत्रित किया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।
दमकल विभाग का कहना है कि तपिश कुछ कम होने के बाद फैक्ट्री परिसर में सर्च अभियान चलाया जाएगा। आग बुझाने में दमकल विभाग ने आधुनिक एडब्ल्यूटी व ब्रंटो का इस्तेमाल किया गया। दमकल कर्मचारियों ने फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल की दीवार में तीन जगह छेद किए और बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाली ब्रंटो गाड़ी की मदद से पानी की धार फैक्ट्री परिसर के भीतर फेंकी गई। अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।
Delhi Fire: बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां; धुएं का गुबार देख मची अफरातफरी#delhifire pic.twitter.com/kmReqn74ov
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) June 27, 2025
बवाना सेक्टर-4 स्थित ए-31 फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को शुक्रवार सुबह 4:15 मिनट पर मिली। भीषण आग को देखते हुए एक के बाद एक, 25 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने के लिए ब्रंटो गाड़ी को भी बुलाया गया। कुछ समय बाद ब्रंटो में तकनीकी दिक्कत आ गई, इसके बाद एडब्ल्यूटी दमकल गाड़ी को लगाया गया।
मौके पर पहुंचे दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिप्टी चीफ फायर आफिसर एमके चटोपाध्याय ने बताया कि यह फैक्ट्री बेसमेंट, ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर में चल रही थी। इस फैक्ट्री में वेस्ट से प्लास्टिक दाना बनता था। उन्होंने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझने के बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।