Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Excise Policy: 20 मार्च तक तिहाड़ में रहेंगे सिसोदिया, जेल में भागवत गीता उपलब्ध कराने की मांग की

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 02:27 PM (IST)

    रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 20 मार्च तक जेल भेज दिया है। सिसोदिया ने जेल में भागवत गीता डायरी और पेन उपलब्ध कराने की मांग की है।

    Hero Image
    20 मार्च तक तिहाड़ में रहेंगे सिसोदिया।

     नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को दो दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद आज सोमवार को एक बार फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें अदालत ने 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सीबीआई के वकील ने कहा, "इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं।" किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई है।

    सीबीआइ ने मीडिया में चल रहीं खबरों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप मामले का राजनीती करण कर रही है। एक ओर जहां मामला कोर्ट में चल रहा है और दृष्टि तरफ कहा जा रहा है कि सीबीआइ की कार्रवाई को अवैध बता रहे हैं। साथ ही अदालत ने सिसोदिया से पूछा कि वह जेल से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होना चाहेंगे।

    सिसोदिया ने मांगी भागवत गीता

    बताया जा रहा  है कि अदालत द्वारा सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के बाद  मनीष सिसोदिया ने भागवत गीता, डायरी, पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही सिसोदिया को दवा ले जाने की भी अनुमति दी।