Delhi Crime: गोदाम से चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार, 440 किलो काजू बरामद
दिल्ली पुलिस ने गोदाम से चोरी के आरोप में सोनू, वसीम, शाहरुख और सलमान नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 440 किलो काजू बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने गोदाम के एक कर्मचारी से जानकारी लेकर चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए हैं और आगे की जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस ने गोदाम से चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। न्यू कोंडली स्थित एक गोदाम से काजू चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात का मास्टरमाइंड दुकान का ही एक कर्मचारी निकला। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी किए गए कुछ काजू मंडावली के एक दुकानदार को बेचे गए थे।
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने चोरी के काजू खरीदने के आरोप में कर्मचारी सागर खान, उसके साथी मुकेश साहू, सचिन (22) और दुकानदार नितिन गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 440 किलो चोरी के काजू और वारदात में इस्तेमाल किया गया टेंपो बरामद किया है।
पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात न्यू कोंडली मेन मार्केट स्थित एक गोदाम से 600 किलो काजू चोरी हो गए थे। गोदाम मालिक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
पुलिस को बिना नंबर प्लेट वाला एक टेंपो दिखाई दिया। फुटेज में टेंपो को घटनास्थल की ओर आते और तीन लोगों को वारदात को अंजाम देते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने जब टेंपो के रास्ते और सीसीटीवी फुटेज की जाँच की, तो पता चला कि आरोपियों ने घड़ोली डेयरी फार्म के पास टेंपो की नंबर प्लेट बदल दी थी। पुलिस को वहाँ से टेंपो का नंबर मिला।
जाँच में पता चला कि टेंपो घड़ोली गाँव के मुकेश साहू का था। पुलिस ने उसे गाँव से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि चोरी की योजना गोदाम कर्मचारी सागर खान ने बनाई थी। सागर ने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर काजू चुराए थे। यह भी पता चला कि सागर खान 400 किलो चोरी किए गए काजू अलीगढ़ स्थित अपने गाँव मुहरानी ले गया था। उसने बाकी 200 किलो काजू मंडावली के किराना दुकानदार नितिन गुप्ता को बेच दिए।
निगरानी के आधार पर पुलिस ने सागर खान को मयूर विहार फेज 1 से और सचिन को घड़ोली से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, पुलिस ने सागर के गाँव में छापा मारकर 390 किलो काजू बरामद किए। नितिन गुप्ता की दुकान से 50 किलो काजू बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।