दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, पैरोल पर बाहर आने के बाद की थी प्रेमिका की हत्या
Delhi Crime News क्राइम ब्रांच ने फिरौती के लिए डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर हत्या करने और अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।

नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। क्राइम ब्रांच ने फिरौती के लिए डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर हत्या करने और अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। सजा होने पर उसकी प्रेमिका ने दूसरे युवक से शादी कर ली थी।
ऐसे में कोरोना के कारण पैरोल पर वह जेल से बाहर आया। इसके बाद बदला लेने के लिए उसने प्रेमिका की हत्या कर दी थी। आरोपित वारदात के बाद से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हलार रुपये का इनाम घोषित किया था।
20 लाख की फिरौती न मिलने पर बच्चे को मार डाला
क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि दीपक ने अपनी प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए पांच जनवरी 2010 को रोहिणी के एक आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रीमल के बेटे को अगवा कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी। रुपये नहीं मिलने पर आरोपित ने हरियाणा के करनाल बच्चे की हत्या कर दी। बाद में उसका शव कार में ही छोड़कर फरार हो गए।
चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार
साउथ रोहिणी थाने में मामला दर्ज कर सभी दीपक समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बाद में दीपक व उसके साथियों को उम्र कैद की सजा हो गई। दीपक जेल में बंद था। इस बीच कोरोना के दौरान वह पैरोल पर बाहर आया। उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा देकर दूसरे युवक से शादी रचा ली है।
दीपक ने उससे बदला लेने की ठानी। चार दिसंबर 2020 को दीपक ने अपनी प्रेमिका को सुल्तानपुरी स्थित ओयो होटल बुलाया। वहां पर होटल के कमरे में प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि दीपक मंगोलपुरी के आर-ब्लाक में आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस उसे मंगोलपुरी से दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।