Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, 24 घंटे में मिले 600 से अधिक नए मामले

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 07:55 AM (IST)

    दिल्ली में कोरोना धीरे-धीरे एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 600 से अधिक मामले मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत तो 340 लोगों के ठीक होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, 24 घंटे में मिले 600 से अधिक नए मामले।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अंदर कोरोना के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत तो 340 लोगों के ठीक होने की जानकारी भी सामने आ रही है। खास बात है कि दिल्ली में पिछले दिन की तुलना में पॉजिटिविटी रेट में कमी देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 दिन में मिले 600 से अधिक मामले

    राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 16.98 प्रतिशत है। गुरुवार को कोरोना के 606 नए मामले सामने आए। सक्रिय मरीजों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के 340 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है। मरीज को पहले से कोई अन्य बीमारी थी। मौजूदा समय में कोरोना के 2060 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 117 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 23 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

    बुधवार को भी दिखा था मामलों में उछाल

    गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। 10 फीसदी उछाल के साथ संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत पहुंच गई है। मतलब साफ है कि बुधवार को 100 की जांच करने पर 26 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

    एनसीआर में भी बढ़े रहे हैं केस

    बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच बच्चे, 20 युवा और छह बुजुर्ग शामिल हैं। संक्रमितों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। 10 संक्रमित ठीक हुए हैं। ठीक सक्रिय मरीजों की संख्या 72 से बढ़कर 93 हो गई है। एक मार्च से लेकर अब तक जिले में 215 संक्रमित मिल चुके हैं।