Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi CM Residence: पहले तैयार होगा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कार्यालय, आवास तैयार होने में लगेगा समय

    By Jagran News NetworkEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:29 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नया सरकारी आवास और कैंप कार्यालय दिल्ली के राजनिवास मार्ग पर बन रहा है। पहले उनका कार्यालय तैयार होगा, जहां वे जनसुनवाई शुरू करेंगी। वर्तमान में रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा दो बंगलों को मिलाकर बनाए जा रहे इस आवास का काम एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। 

    Hero Image

    सीएम रेखा गुप्ता का आवास अगले एक महीने में बनकर होगा तैयार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजनिवास मार्ग पर बनने जा रहे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास से पहले उनका कार्यालय तैयार होगा। दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि पहले सीएम कार्यालय को लेकर तैयारी की जा रही है, जिस बंगले में अधिक काम नहीं होना है, इसलिए वहां यह बंगला जल्द तैयार हो जाएगा। बंगला तैयार होने पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई यहीं पर शुरू करेंगी। सीएम अभी फिलहाल शालीमार बाग क्षेत्र में अपने निजी आवास में ही रह रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की नई सरकार के गठन के 100 दिन बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सरकारी आवास सिविल लाइंस के राजनिवास मार्ग पर निर्धारित किया गया है। इस मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 1/8 व 2/8 को मिलाकर मुख्यमंत्री आवास बनाया जा रहा है। इसी में इनका कैंप कार्यालय भी बनाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसकी मरम्मत कर रहा है। इन दोनों को मुख्यमंत्री आवास के लिए आवंटित किया जा चुका है। एक बंगले में मुख्यमंत्री रहेंगी और दूसरे में कैंप कार्यालय होगा।

    मुख्यमंत्री शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही

    इस समय मुख्यमंत्री शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं। जहां से वह जल्द अपने बंगले में आने की तैयारी में हैं।सिविल लाइन्स में उनका बंगला लेने का एक कारण यह भी है कि यहां से उनका विधानसभा क्षेत्र शालीमारबाग नजदीक पड़़ता है। दूसरे शब्दों में कहें तो दिल्ली सचिवालय से शालीमार बाग जाने के बीच रास्ते में ही उनका आवास होने जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह आवास आवंटन को लेकर गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुरूप है।

    मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई

    मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राजनिवास मार्ग स्थित बंगलों में चार बेड रूम, बड़ा लिविंग व ड्राइंग रूम, स्टाफ क्वार्टर और लॉन उपलब्ध है। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री आवास के साथ कैंप कार्यालय के उन्नयन का काम शुरू कर दिया है, जिसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का कोई आधिकारिक आवास नहीं है। इस कारण प्रत्येक मुख्यमंत्री अलग-अलग आवास में रहे हैं।