'मैं जरूर जाऊंगा...', गोवा पुलिस के समन भेजने पर बोले दिल्ली के सीएम केजरीवाल
गोवा स्थित पेरनेम पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक मामले में समन भेजते हुए 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। केजरीवाल ने मीडिया को संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वह गोवा जरूर जाएगे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सार्वजनिक संपत्ति को कथित तौर पर पोस्टर चिपकाने के मामले में गोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया था। अब केजरीवाल ने पुलिस द्वारा भेजे गए इस समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूछताछ में शामिल होने के लिए जरूर जाएगे।
#WATCH | "I will definitely go," says Delhi CM Arvind Kejriwal on summon by Goa's Pernem police asking him to appear for questioning on 27 April over a case of alleged defacement of public property https://t.co/eNpNhaAYFV pic.twitter.com/rS78suXRb4
— ANI (@ANI) April 14, 2023
सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए गोवा पुलिस द्वारा भेजे समन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं जरूर जाऊंगा। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी केसेस जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है अगर कुछ चीजें नजर आएंगी तो उचित कदम उठाए जाएगे।
27 अप्रैल को होना होगा पेश
गोवा पुलिस ने गुरुवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया और उन्हें 27 अप्रैल को पेश होने को कहा है। पेरनेम पुलिस थाने के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार हलर्नकर ने सीआरपीसी की धारा 41 (ए) के तहत आप के राष्ट्रीय संयोजक को नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि गोवा पुलिस ने केजरीवाल को यह नोटिस साल 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में कथित रूप से सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के मामले में जारी किया गया है। आप ने भाजपा शासित राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।