Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Politics: दिल्ली समेत 30 से अधिक ठिकानों पर ED की रेड, अरविंद केजरीवाल ने बताया 'गंदी राजनीति'

    By Jagran NewsEdited By: JP Yadav
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 10:45 AM (IST)

    ED Raid शराब घोटाला मामले में दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में छापेमारी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने इशारों-इशारों में केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तंज कसा है।

    Hero Image
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना में जारी तनातनी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी दिल्ली शराब नीति-2021 में कथित घोटाले के सबूत तलाशने के लिए की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने ईडी की रेड पर कसा तंज

    उधर, इस छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है- '500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूंढ़ने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?'

    कई बार ईडी कर चुका है छापेमारी

    गौरतलब है कि शराब घोटाले में सबूत की तलाश के लिए इससे पहले बीते 16 सितंबर को भी ईडी ने दिल्ली समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें केवल हैदराबाद में ही 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

    इससे पहले भी दिल्ली शराब नीति 2021 में घोटाले को लेकर ईडी छापेमारी कर चुका है। इस घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भी छापेमारी कर चुका है। यहां तक कि दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लाकर भी खंगाले जा चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा शराब घोटाले की जांच सीबीइ को देने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक लोग इसमें गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

    Mulayam Singh Yadav Health Update: लगातार छठे दिन भी वेंटिलेटर पर मुलायम सिंह यादव, स्वास्थ्य में सुधार नहीं

    Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के 'Love Letter' वाले ट्वीट पर भाजपा ने पूछा- भाभी जी से कब डांट पड़ी थी?