Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी से लाल किला तक, 40 कैमरों में कैद आतंकी उमर; देखें पल-पल की तस्वीरें

    By RAKESH KR. SINGHEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 11:05 AM (IST)

    दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार विस्फोट के मुख्य आरोपी उमर नबी की कुछ और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इनसे 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक की उसकी गतिविधियों का पता चला है। विस्फोट से पहले 10 नवंबर की कई तस्वीरें भी मिली हैं, जिनसे जांच में मदद मिल रही है।

    Hero Image

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। Delhi Car Blast 2025 राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। इस विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी आतंकी उमर नबी की कुछ और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इनसे पता चला है कि आतंकी उमर 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कहां-कहां गया था। विस्फोट से पहले 10 नवंबर की उसकी कई फुटेज सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.21

    29 अक्टूबर को आतंकी उमर की i20 कार अल फलाह यूनिवर्सिटी में दाखिल हो रही है।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.22

    29 को शाम 6 बजकर 36 मिनट पर उमर ने i20 को कॉमन पार्किंग एरिए में पार्क किया।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.23

    29 अक्टूबर की शाम 8 बजकर 18 मिनट पर उमर ने i20 को होस्टल एरिए में पार्क किया।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.24

    30 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर उमर ने i20 को फिर कॉमन पार्किंग एरिए में पार्क किया।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.25

    30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर उमर ने मैकेनिक और कंपाउंडर को पार्किंग में बुलाया जो बाइक पर थे।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.26

    30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर उमर की i20 कार यूनिवर्सिटी से बाहर आई।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.26

    9 नवंबर को रात 11 बजकर 43 मिनट पर उमर की i20 कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के खलीलपुर टोल पर देखी गई।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.28

    10 नवंबर की रात 12 बजकर 46 मिनट पर उमर की i20 कार दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेसवे के खलीलपुर टोल से निकल गई।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.30

    10 नवंबर को 1 बजकर 45 AM मिनट पर उमर की i20 कार दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेसवे के खलीलपुर टोल पर देखी गई।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.31

    10 नवंबर को 3 बजकर 7 मिनट AM पर उमर की i20 कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे KMP के पास पार्क थी।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.31 (1)

    10 नवंबर को 6 बजकर 42 मिनट AM पर उमर की i20 कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बाहर निकल गई।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.32

    10 नवंबर को 8 बजकर 3 मिनट AM पर बदरपुर में एंट्री हुई।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.33

    10 नवंबर को 8 बजकर 31 मिनट AM पर आश्रम चौक से रिंग रोड पर आई कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.34

    10 नवंबर को 8 बजकर 35 मिनट AM पर DND नोएडा की तरफ मुड़ी i20 कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.35

    10 नवंबर को 8 बजकर 37 मिनट AM पर DND से मयूर विहार की तरफ मुड़ी कार।

    10 नवंबर को 8 बजकर 39 मिनट AM पर मयूर विहार में i20 कार की एंट्री।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.36

    10 नवंबर को 8 बजकर 47 मिनट AM पर चिल्ला CNG पंप के पास दिखी i20 कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.37

    10 नवंबर को 8 बजकर 56 मिनट AM पर फिर मयूर विहार की तरफ देखी गई i20 कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.38

    10 नवंबर को 8 बजकर 58 मिनट AM पर DND से आश्रम चौक पर देखी गई i20 कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.39

    10 नवंबर को 9 बजकर 17 मिनट AM पर निजामुद्दीन थाने के सामने देखी गई i20 कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.40

    10 नवंबर को 9 बजकर 18 मिनट AM पर इंडिया गेट की तरफ देखी गई i20 कार।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.41

    10 नवंबर को 9 बजकर 22 मिनट AM पर इंडिया गेट के पास पहुंचा उमर।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.42

    10 नवंबर को 9 बजकर 25 मिनट AM पर इंडिया गेट के पास शाहजहां रोड पहुंचा उमर।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.43

    10 नवंबर को 9 बजकर 26 मिनट AM पर इंडिया गेट के पास टर्न लिया अकबर रोड के लिए।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.44

    10 नवंबर को 9 बजकर 30 मिनट AM पर रेल भवन के पास पहुंचा।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.45

    10 नवंबर को 9 बजकर 31 मिनट AM पर कर्तव्यपथ पर पहुंचा।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.46

    10 नवंबर को 9 बजकर 31 मिनट AM पर सुनहरी बाग रोड पर दिखा।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.47

    10 नवंबर को 9 बजकर 33 मिनट AM पर तुगकल रोड पुलिस स्टेशन के पास दिखा।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.48

    10 नवंबर को 9 बजकर 35 मिनट AM पर लोधी रोड के पास।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.49

    10 नवंबर को 9 बजकर 40 मिनट AM पर अरविंदो मार्ग पर।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.50

    10 नवंबर को 9 बजकर 48 मिनट AM पर सफदरजंग हॉस्पिटल के सामने से निकलते हुए।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.51

    10 नवंबर को 2 बजकर 4 मिनट PM सीपी आउटर सर्किल पर।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.52

    10 नवंबर को 2 बजकर 10 मिनट PM पर सीपी से बराखम्भा रोड की तरफ जाते हुए।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.53

    10 नवंबर को 2 बजकर 17 मिनट PM पर रामलीला मैदान के पास।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.54

    10 नवंबर को 2 बजकर 34 मिनट PM पर तुर्कमान गेट मस्जिद के पास।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.55

    10 नवंबर को 3 बजकर 15 मिनट PM दिल्ली गेट रेड लाइट के पास।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.56

    10 नवंबर को 3 बजकर 16 मिनट PM पर दरियागंज थाने के पास।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.57

    10 नवंबर को 3 बजकर 29 मिनट PM लालकिला पार्किंग के पास।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.58

    10 नवंबर को 6 बजकर 23 मिनट PM पर पार्किंग से बाहर निकलते हुए।

    WhatsApp Image 2025-11-17 at 08.58.59

    10 नवंबर को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर ब्लास्ट वाली लोकेशन पर पहुंची कार।

    इसके बाद लाल किला के पास कार में ब्लास्ट हो गया। इस आतंकी विस्फोट में 10 से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं।