Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में धमाके से पहले बदरपुर बॉर्डर से एंट्री, फिर पार्किंग में 3 घंटे खड़ी रही कार; CCTV में दिखा संदिग्ध

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 08:25 AM (IST)

    दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया है। पुलिस 100 से अधिक क्लिप्स का विश्लेषण कर संदिग्ध के रूट का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहराई तक जाएंगे और दोषी को सजा दिलाएंगे।

    Hero Image

    इसी कार में सवार थे, कार चालक उमर बताया जा रहा है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार शाम राजधानी के लाल किले के पास उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास हुई, जहां एक ह्युंडई i20 कार में धमाका हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध की कार को पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश और बाहर निकलते हुए दिखाने वाला सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर रूट ट्रेस कर रहे हैं और वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप्स की जांच कर रहे हैं। जांच के दायरे में घटनास्थल के पास के टोल प्लाजा का फुटेज भी शामिल है।

    WhatsApp Image 2025-11-11 at 8.12.25 AM

    3 घंटे तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी रही कार। 

    दिल्ली पुलिस ने धमाके के सिलसिले में अवैध गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA), विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाने में UAPA की धारा 16 और 18 तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

    10 मिनट में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, "दिल्ली सीपी और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज भी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं पर गहन जांच करेंगे। नतीजे जनता के सामने रखे जाएंगे।"

    दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी। धमाके के कारण आसपास की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। एफएसएल और एनआईए की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

    पुलिस अब संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ