Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सड़क किनारे अब इन सामग्रियों के बेचने पर लगी रोक, देखते ही जुर्माना लगाने के आदेश

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 11:34 PM (IST)

    दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भवन निर्माण सामग्री बेचने वाले अनधिकृत विक्रेताओं को हटाने का निर्देश दिया है। सड़कों पर रेत, बजरी, ईंट, स ...और पढ़ें

    Hero Image

    भवन एवं निर्माण सामग्री बेचने वाले सभी अनधिकृत विक्रेताओं को सड़क किनारे से हटाने का निर्देश दिया है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने भवन एवं निर्माण सामग्री बेचने वाले सभी अनधिकृत विक्रेताओं को सड़क किनारे से हटाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर रेत, बजरी, ईंट, सीमेंट, पत्थर सहित अन्य निर्माण सामग्रियों का अनियमित भंडारण, बिक्री होती है। इससे धूल की समस्या बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के बार-बार निर्देश देने के बावजूद, शहर के कई हिस्सों में सड़क किनारे निर्माण सामग्री का भंडारण अनियंत्रित रूप से जारी है। इसे देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

    सार्वजनिक भूमि के साथ ही निजी भूमि पर असुरक्षित तरीके से निर्माण सामग्री नहीं रखने का आदेश दिया गया है। असुरक्षित तरीके से पड़ी हुई निर्माण सामग्री को जब्त कर नगर निगम को नियम के अनुसार जुर्माना लगाने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: आतंकी उमर के शव पर परिवार ने अबतक नहीं किया दावा, अंतिम संस्कार भी नहीं