Delhi News: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के निकासी मार्ग पर रेहड़ियों का अतिक्रमण, लगता है भीषण जाम
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के निकास मार्ग पर रेहड़ियों के अतिक्रमण से भीषण जाम लग रहा है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची है। स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
-1763862952304.webp)
अतिक्रमण के कारण आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के निकासी द्वार के पास संकीर्ण हो जाता है रास्ता।जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी के प्रमुख आनंद विहार रेलवे स्टेशन के निकासी मार्ग पर रेहड़ियों के अतिक्रमण ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लंबे समय से चल रही इस अव्यवस्था के कारण स्टेशन से बाहर निकलने में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि आटो, कैब और निजी वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती।
दोपहर और शाम के समय यहां जाम आम बात हो गई है। यह हाल तक है जब रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम कार्यालय में कुछ माह पहले नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन, पूर्वी जिले के पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाकर अतिक्रमण हटाने को कहा था। उस वक्त इन अधिकारियों ने आश्वासन दिया, लेकिन उस पर काम नहीं किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वह फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम और पुलिस को पत्र लिखेंगे।
स्टेशन के निकासी मार्ग पर रोज अवैध रेहड़ियां लगती हैं। इनमें से अधिकतर पर खानपान की सामग्री बेची जाती है। ऐसे में कुछ रेहड़ी वाले तो स्टूल लगाकर ग्राहकों को बैठाते भी हैं। इस कारण वहां रास्ता संकरा हो जाता है। यात्रियों के वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। दोपहर व शाम को स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव अधिक है।
ऐसे में दोनों वक्त पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है। यह यात्री आटो, कैब और निजी वाहनों में सवार होकर स्टेशन से बाहर निकलते वक्त जाम में अटक जाते हैं। कई बार तो 20 मिनट तक जाम का सामना करना पड़ता है। कुछ माह पहले बिहार से आ रहे एक सांसद इस जाम में अटके थे तो काफी हलचल मची थी।
उसके बाद रेलवे की ओर से डीआरएम कार्यालय में नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन, पूर्वी जिले के पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाकर बैठक की गई थी। उसमें स्टेशन के निकासी द्वार पर हो रही अव्यवस्था का समाधान करने के लिए अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। लेकिन निगम, पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उसका नतीजा है कि अब भी अतिक्रमण होने के कारण यात्री रोज परेशान होते हैं। अगर अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। आरोप है कि निगम और पुलिस की शय पर रेहड़ियां लग रही हैं। पूर्वी जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोप ठीक नहीं, अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। फिर दोबारा कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन के निकासी द्वार पर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसके लिए पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।
-रामकिशोर शर्मा, चेयरमैन, शाहदरा दक्षिणी जोन, नगर निगम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।