Delhi Airport पर लो विजिबिलिटी, फ्लाइट की जानकारी के लिए एयरलाइन से करें संपर्क
Delhi Airport राजधानी दिल्ली में घना कोहरा और शीत लहर जारी है। ताजा मामले में आज गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए बताया कि फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं। लेकिन अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Airport ) की ओर से आज गुरुवार को घने कोहरे को देखते हुए एक एडवायजरी जारी की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए फ्लाइट की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की अपील की है। सभी उड़ानें फिलहाल सामान्य हैं।
Delhi Airport issues fog alert for passengers.
All flight operations are presently normal: Delhi Airport pic.twitter.com/QpWHlgBp7b
— ANI (@ANI) January 5, 2023
टर्मिनल एक से डोमेस्टिक मेट्रो स्टेशन की राह हुई आसान, शुरू हुआ सब-वे
बेहतर परिवहन सुविधा के लिए जानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए एक कदम और बढ़ाया है। इसके तहत आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से आइजीआइ डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (मैजेंटा लाइन) व एराइवल टर्मिनल-1 से आइजीआइ डोमेस्टिक एयरपोर्ट जाने के लिए बुधवार से यात्रियों के लिए सब-वे खोल दिया गया है।
इसका शुभारंभ दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के निदेशक विकास कुमार ने की। यहां पर हर प्रवेश व निकास द्वार पर दो एस्कलेटर व बड़े-बड़े लिफ्ट लगाए गए हैं। आम तौर पर मेट्रो स्टेशन पर लगे लिफ्ट से बड़ा लिफ्ट यहां पर लगाया गया है। एक बार में 26 लोग इसमें जा सकते हैं। साथ ही सब-वे को सुंदर बनाने के लिए आर्ट वर्क भी किया गया है। यह सब-वे 130 मीटर लंबा है।
पहले यात्रियों को टर्मिनल एक से मैजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन जाने के लिए करीब साढ़े चार सौ मीटर चलना पड़ता था। वे गेट नंबर तीन से बाहर निकलकर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचते थे, जिसमें समय लगता था। अब सब-वे के माध्यम से दोनों की दूरी काफी कम हो गई। इससे यात्रियों का समय बचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।