Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मॉग की मोटी चादर में लिपटी राजधानी, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी; यात्रियों से क्या कहा?

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 10:51 AM (IST)

    दिल्ली-NCR स्मॉग की मोटी चादर में लिपट गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एवरेज AQI 390 तक पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' कैटेग ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने लो विजिबिलिटी के कारण एडवाइजरी जारी की है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR एक बार फिर स्मॉग की मोटी चादर में लिपट गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 8 बजे के डेटा के मुताबिक, दिल्ली का एवरेज AQI 390 तक पहुंच गया, जो "बहुत खराब" कैटेगरी में आता है। हालांकि, कई इलाकों में एयर क्वालिटी "गंभीर" लेवल पर पहुंच गई। इसे देखते हुए, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे खराब हालत वाले इलाके

    इलाका AQI
    जहांगीरपुरी 442
    रोहिणी 436
    आनंद विहार 435
    गाजीपुर 435
    चांदनी चौक 419
    बुराड़ी क्रॉसिंग 415
    आर.के. पुरम 404

    advisory delhi airport

    दिल्ली एयरपोर्ट की ताजा एडवाइजरी

    • लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर दिया गया है
    • सभी फ्लाइट ऑपरेशंस अभी पूरी तरह नॉर्मल चल रहे हैं
    • यात्रियों से अनुरोध: फ्लाइट की लेटेस्ट स्टेटस के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें
    • विजिबिलिटी और खराब हो सकती है, इसलिए एयरपोर्ट पहले पहुंचें