Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI एयरपोर्ट पर कोहरे का जबर्दस्त असर, विजिबिलिटी कम रहने से 150 उड़ानें रद; 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल

    By GAUTAM KUMAR MISHRAEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 07:54 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कैट III संचालन लागू किया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ...और पढ़ें

    Hero Image

    घने कोहरे का बुरा असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छा जाने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे कैट III संचालन लागू करना पड़ा है और कई उड़ानों में देरी तथा व्यवधान की स्थिति बनी हुई है। अभी तक एयरपोर्ट पर देर रात से अब तक 79 प्रस्थान और 71 आगमन की उड़ानें रद हुई। इनमें चार अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट अधिकारियों ने सुबह जारी किए गए यात्री परामर्श में बताया कि घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर कैट III ऑपरेशंस चल रहे हैं, जिससे उड़ानों में संभावित देरी और रुकावटें हो सकती हैं। परामर्श में अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से नवीनतम उड़ान स्थिति की जानकारी लें।

    परामर्श में आगे कहा गया, “हमारी ग्राउंड टीम सभी हितधारकों के साथ मिलकर सभी टर्मिनलों पर यात्रियों की सहायता और आवश्यक समर्थन प्रदान कर रही है। रीयल-टाइम उड़ान अपडेट के लिए कृपया अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है और हम आपके समझदार सहयोग की सराहना करते हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में घना से अत्यधिक घना कोहरा जारी रहने की संभावना है, जिससे हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले उड़ान कीस्थिति जरूर जांच लें।

    दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

    दिल्ली एयरपोर्ट ने घने कोहरे के कारण प्रभावित उड़ान संचालन को लेकर अपडेट जारी किया है। पहले कोहरे से विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही थीं या प्रभावित हुई थीं, लेकिन अब मौसम में सुधार हो रहा है और विजिबिलिटी बेहतर हुई है। आगमन और प्रस्थान दोनों जारी हैं, हालांकि कुछ उड़ानों में अभी भी देरी संभव है।

    एयरपोर्ट का ग्राउंड स्टाफ सभी हितधारकों के साथ समन्वय कर यात्रियों की सहायता कर रहा है। नवीनतम उड़ान स्थिति के लिए यात्री अपनी एयरलाइन से संपर्क करें या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट देखें। असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है।