Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर किनारे बोरे में मिला सड़ा गला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 02:11 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर के किनारे एक बोरे में बच्चों को सड़ा हुआ शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया, जो बुरी तरह से सड़ चुका था और टेप से लिपटा हुआ था। पहचान न होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है।

    Hero Image

    गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर किनारे मिला शव।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर इलाके में कूड़ा बीन रहे बच्चों को हिंडन नहर के किनारे शनिवार को बोरे में एक शव मिला। बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव सड़ चुका है। यह तक पता नहीं चल पा रहा कि वह पुरुष का है या महिला का। शव भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद कोई शव को बोरे में बंद करके नहर में ठिकाने लगा गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।

    पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी टीम को सूचना मिली कि मुल्ला कालोनी के सामने हिंडन नहर के किनारे सूखे स्थान पर बोरे में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बोरे के अंदर देखा तो शव सड़ी गली हालत में था।

    शव महिला का है या पुरुष का, यह भी पता नहीं लग पा रहा, क्योंकि बोरे में हड्डियों के ढांचे के अलावा कुछ समझ नहीं आ रहा। शव ऐसी जगह ठिकाने लगाया गया है, जहां पर लोगों कम आते जाते हैं। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।

    जांच कर रही टीम का मानना है कि शव 25 से 30 दिन पुराना है। शव में लगभग हड्डियां ही बची हैं। उनके मुताबिक, हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है। वहां पर शव को कुछ दिन रखने के बाद उसे यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है।

    पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि शव को यहां तक लाने का कोई सुराग मिल सके। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदा लोगों के बारे में पता कर रही है।