Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दुष्कर्म की रिपोर्ट, अब एसिड फेंकने का लगाया आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:34 PM (IST)

    - युवती और आरोपित युवक पहले लिव-इन-रिलेशन में रहते थे - युवती का चेहरा बचा, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहले दुष्कर्म की रिपोर्ट, अब एसिड फेंकने का लगाया आरोप

    - युवती और आरोपित युवक पहले लिव-इन-रिलेशन में रहते थे

    - युवती का चेहरा बचा, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ के बारे में पता नहीं जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

    आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में एक युवती पर एसिड जैसा कुछ फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस को युवती ने खुद कॉल करके मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती का चेहरा तो बच गया है, लेकिन यह पता नहीं चला है कि कौन सा ज्वलनशील पदार्थ युवती पर फेंका गया था। पुलिस को घटनास्थल से टॉयलेट क्लीनर की एक बोतल मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित और युवती पहले लिव-इन-रिलेशन में रहते थे। दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया और अलग रहने लगे। युवती की तरफ से जनवरी में ही ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोपित के खिलाफ कालकाजी थाने में दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि 25 साल की पीड़िता अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी में रहती है और वह बदरपुर स्थित एक शोरूम में नौकरी करती है। बदरपुर में ही काम करने के दौरान उसकी आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों कालकाजी इलाके में लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद उसके खिलाफ युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसी बीच गुरुवार सुबह करीब 11 बजे युवती अपने काम पर बदरपुर जा रही थी। जब वह सरकारी स्कूल के गेट के सामने थी, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक आकर रुके और युवती के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ जैसा कुछ फेंका था।