Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    14 साल पराने डकैती के मामले में देरी करने और झूठी गवाही देने के आरोपी पूर्व SHO के खिलाफ कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 03:55 PM (IST)

    पटना हाई कोर्ट ने 14 साल पुराने डकैती मामले में सुनवाई में देरी और झूठी गवाही देने के आरोपी पूर्व एसएचओ के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगा दी है। जस्टिस अंजनी कुमार शरण की एकल पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को बताया कि कार्यवाही शुरू करने से पहले सक्षम प्राधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी। अदालत ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image

    पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ 14 साल पुराने मामले में कोर्ट ने दी राहत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एक अदालत ने 14 साल पुराने डकैती के एक मामले में मुकदमे में देरी करने और झूठी गवाही देने के आरोपित एक पूर्व थाना प्रभारी (एसएचओ) के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

    अभियोजन पक्ष के अनुसार, आदर्श नगर थाने के पूर्व थाना प्रभारी विश्राम मीणा और अन्य अधिकारियों ने 2010 के इस मामले की सुनवाई में देरी की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वंदना ने अभियोजन पक्ष को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई की तारीख तीन दिसंबर तक उनके खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीणा ने निचली अदालत द्वारा बीते वर्ष दो अप्रैल और 27 फरवरी को पारित दो आदेशों को चुनौती दी है। अधिकारी की ओर से पेश हुए वकील ऋषभ जैन ने कहा कि अंतरिम राहत की आवश्यकता है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप तय करने की तारीख तय हो चुकी है। दलीलों पर विचार करने के बाद, अदालत ने न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा जिंदल के समक्ष चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी। 

    अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बाबरू भान ने बीते वर्ष 10 जनवरी को मुख्य महानगर दंडाधिकारी के समक्ष मामला दायर करने का आदेश दिया था। न्यायिक दंडाधिकारी नेहा पांडे के समक्ष मामला दर्ज किया गया। बीते वर्ष दो अप्रैल को उन्होंने शिकायत का संज्ञान लिया और मीना, उप-निरीक्षक कृष्ण लाल, सहायक उप-निरीक्षक अविनाश और कांस्टेबल देवेंद्र सहित आरोपी पुलिसकर्मियों को सम्मन जारी किया था।