शकरपुर कंप्यूटर मार्केट में नए लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री घटी
अनलॉक-1 में छूट के बाद शकरपुर स्थित कंप्यूटर मार्केट की दुकानें भी खुल रही हैं। इस दौरान यहां कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों के साथ उचित दूरी बनाए रखने के लिए अपनी दुकानों पर रस्सी भी बांध रखी है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: अनलॉक-1 में छूट के बाद शकरपुर स्थित कंप्यूटर मार्केट की दुकानें भी खुल रही हैं। इस दौरान यहां कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों के साथ उचित दूरी बनाए रखने के लिए अपनी दुकानों पर रस्सी भी बांध रखी है। साथ ही कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद लेन-देन करने की भी व्यवस्था की है। शनिवार को कंप्यूटर मार्केट में दुकानों पर अधिकतर लोग लैपटॉप और कंप्यूटर की रिपेयरिग कराने पहुंचे थे। वहीं नया सामान खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बहुत कम थी। मार्केट खुलने के बाद से दुकानों पर ग्राहक तो आ रहे हैं। लेकिन ज्यादातर वही लोग आ रहे हैं, जिनको बहुत जरूरत है। साथ ही लोग कम से कम पैसे खर्च करके काम चला रहे हैं। संजीव महाजन चेयरमैन
वीर सावरकर ब्लॉक वेलफेयर एसोसिएशन अभी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकान खोलने का मन नहीं था। लेकिन किराया निकालने के लिए मजबूरी में दुकान खोल रहा हूं। ग्राहक भी फिलहाल कम ही आ रहे हैं। दो महीने का किराया पहले ही चढ़ा हुआ है।
सुदीप जैन, दुकानदार कंप्यूटर मार्केट अभी दुकानों पर केवल 10 फीसदी ही ग्राहक आ रहे हैं। दो महीने से दुकान बंद थी अब खुली है तो उम्मीद है कि धीरे-धीरे ग्राहक बढ़ेंगें। अभी की दुकानदारी के हिसाब से तो न दुकान का किराया निकलेगा और न ही लेबर का वेतन।
राजकुमार, दुकानदार कंप्यूटर मार्केट लोगों में अभी कोरोना का डर भी है और पैसे की कमी भी। इसलिए मार्केट में ग्राहकों की संख्या काफी कम है। जो आ रहे हैं वो बहुत ज्यादा जरूरत का काम कराने ही आ रहे हैं। मार्केट में ग्राहकों की स्थिति ठीक होने में अभी समय लगेगा।
समीर माथुर, दुकानदार कंप्यूटर मार्केट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।