Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगिनी निवेदिता कॉलेज में उठी सुरक्षा व्यवस्था की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2018 10:21 PM (IST)

    कैर गांव स्थित दिल्ली विश्व विद्यालय के भगिनी निवेदिता कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को एबीवीपी ने जमकर प्रदर्शन किया। जिसमें कॉलेज क ...और पढ़ें

    Hero Image
    भगिनी निवेदिता कॉलेज में उठी सुरक्षा व्यवस्था की मांग

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : कैर गांव स्थित दिल्ली विश्व विद्यालय के भगिनी निवेदिता कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जमकर प्रदर्शन किया। इसमें कॉलेज की छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कुछ मांगे प्रधानाचार्य के समक्ष रखी गई। एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष विकास ने बताया कि हाल ही में कॉलेज के बाहर एक कार चालक से हथियार के दम पर कार लूट की घटना सामने आई है। कार कॉलेज की एक छात्रा की ही थी। जिस समय कार लूट की घटना हुई उस समय कार में कार चालक मौजूद था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना के बाद से छात्राओं में काफी डर का माहौल है। कॉलेज के आसपास ग्रामीण क्षेत्र है और सुरक्षा व्यवस्था का यहां कोई इंतजाम नहीं है। आवाजाही के लिए केवल 817 बस रूट ही है, लेकिन इस रूट की बसें काफी कम हैं। मेट्रो लाइन शुरू होने में अभी काफी समय लगेगा। बारिश के दौरान बसें और कम हो जाती हैं। ऐसे में छात्राओं के लिए कॉलेज पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण बन जाता है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्होंने जिला उपायुक्त व बाबा हरिदास नगर के एसएचओ से भी मुलाकात की और कॉलेज के दौरान पीसीआर गश्त की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर के आसपास पुलिस बूथ का होना जरूरी है। कॉलेज की प्रधानाचार्य से कहा कि कॉलेज गेट पर महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए। महिला कॉलेज होने के बावजूद कॉलेज की सुरक्षा में किसी महिला गार्ड की नियुक्ति आज तक नहीं की गई है। विकास के मुताबिक कॉलेज के बाहर पीसीआर की तैनाती हो चुकी है और जहां तक बूथ और महिला सुरक्षा गार्ड की बात है, उसके लिए आश्वासन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें